Bihar: दीपावली पर जहरीली शराब का अंधेरा, तीन दिनों में 24 की मौत, कई लोगों की आंखों की रोशनी गायब

द लीडर। बिहार में शराब बंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई है। जिनमें 16 गोपालगंज में और 8 पश्चिम चंपारण के बेतिया जिले में हैं। वही गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के तीन गांवों मोहम्मदपुर, कुशर और तुहरा टोला में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : जुमे की नमाज के विरोध में सार्वजनिक स्थलों पर गोवर्धन पूजा, मुस्लिम समुदाय ने टाली नमाज

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, हम लाउडस्पीकर के माध्यम से घोषणा कर रहे हैं कि जिन्होंने भी शराब का सेवन किया तो वे आगे आएं,समय पर इलाज से लोगों की जान बचाई जा सकती है। इधर, बेतिया में जिला प्रशासन ने जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है।

जहरीली शराब ने छीन ली आंखों की रोशनी

रिपोर्ट के अनुसार अभी भी कई ऐसे लोग अस्पताल में और दूसरी जगहों पर चोरी छिपे इलाज करवा रहे हैं. जिन्होंने जहरीली शराब का सेवन किया है. वहीं कई लोग जहरीली शराब पीकर अपने आंखों की रोशनी गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नवादा, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सिवान और रोहतास जिलों में  कई लोगों के आंखों के रोशनी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें : झुमका गिरा रे गाने से मशहूर बरेली के बाज़ार में दीपावली पर लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, तीन फायर ब्रिगेड कर्मी झुलसे

पुलिस कर रही मामले की जांच

बता दें कि, डॉक्‍टर ने मामले में बीमार लोगों के स्प्रिट पीने की पुष्टि कर दी है, लेकिन पुलिस-प्रशासन फिलहाल जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है। पुलिस का रटा-रटाया जवाब है कि जांच व पोस्‍टमार्स्‍टम के बाद ही स्थिति स्‍पष्‍ट होगी।

विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर 

बिहार में अवैध शराब पीने से हुई सामूहिक मौतों के बाद, विपक्षी राजद ने नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला किया।विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने  कहा, ‘नीतीश कुमार सरकार मौतों की संख्या छिपा रही है।हमारी जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले गोपालगंज में 20, बेतिया में 13 और मुजफ्फरपुर जिले में 10 लोगों की मौत हो गई थी।जिला प्रशासन तथ्यों को छिपाने के लिए बिना किसी पोस्टमॉर्टम के शवों का अंतिम संस्कार कर रहा है।

यह भी पढ़ें : ओमप्रकाश राजभर का दावा, SBSP के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे मुख़्तार अंसारी

उन्होंने आगे कहा, ‘उपचुनाव के दौरान जदयू नेताओं ने नीतीश कुमार की मिलीभगत से मतदाताओं को शराब बांटी थी,यह अन्य जिलों में भी पहुंच गई।इसलिए नकली शराब के सेवन से होने वाली सामूहिक मौतों के लिए नीतीश कुमार सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं।वह बिहार में शराबबंदी का दावा कर रहे हैं, जो पूरी तरह से विफल हो गया है।

तेजस्वी ने कहा, शराब माफिया राज्य में 20,000 करोड़ रुपये की समानांतर अर्थव्यवस्था चला रहे हैं। नीतीश कुमार इसके सरगना हैं, उन्हें राज्य के लोगों के सामने स्पष्ट करना चाहिए।

2021 में जहरीली शराब ने ली 93 की जान

बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन यहां जहरीली शराब से मौत का सिलसिला लगातार जारी है। साल 2021 में अब तक 15 अलग-अलग घटनाओं में जहरीली शराब से करीब 93 लोगों की मौत हो चुकी है। यही रफ्तार रही तो इस साल यह आंकड़ा सौ पार कर ले तो आश्‍चर्य नहीं। खास बात यह भी है कि शराबबंदी के बाद अभी तक राज्‍य में करीब 128 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है। सर्वाधिक मौतें साल 2021 में ही हुई हैं।

यह भी पढ़ें : छोटी दिवाली के बाद लखनऊ-कानपुर समेत बड़े शहरों में वायु प्रदूषण बना चिंता का विषय

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…