आज़म खान को बड़ी राहत, डूंगरपुर केस में कोर्ट से बरी

द लीडर हिंदी : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आज़म खान को बड़ी राहत मिली है. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने डूंगरपुर प्रकरण के एक मामले में उन्हें बरी कर दिया है. 23 जुलाई को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई थी. बुधवार को कोर्ट ने इसमें फैसला सुनाते हुए आज़म खान को बरी कर दिया. इस दौरान आज़म खान की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीतापुर जेल से पेशी हुई. कोर्ट का फैसला आज़म खान और उनके समर्थकों को थोड़ी राहत देने वाला रहा. लेकिन अभी अन्य मामलों में जमानत नहीं मिलने के कारण वो सीतापुर जेल में ही रहेंगे.

बता दें कि साल 2019 में गंज थाने में सपा नेता आजम खां के खिलाफ डूंगरपुर बस्ती को खाली कराने के नाम पर मारपीट, लूटपाट समेत अन्य धाराओं में 12 मामले दर्ज कराए गए थे. इनमें से पांच मामलों में पहले ही फैसला आ चुका है. इन पांच मामलों में से दो मामलों में आजम खान को सजा सुनाई जा चुकी है, जबकि तीन मामलों में उनको बरी किया जा चुका है. अब इसी प्रकरण के एक और मामले में कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाते हुए आजम खान को बरी कर दिया.

इस मामले में सपा नेता आजम खां के साथ ही रिटायर्ड सीओ आले हसन, ठेकेदार बरकत अली, सज्जाद खां, अब्दुल्ला परवेज शमसी, इमरान खां, इकराम खां आरोपी बनाए गए थे, इसमें से सज्जाद खां का निधन हो चुका है. 23 जुलाई को इस मामले में दोनों पक्षों की बहस पूरी हो चुकी थी. फिलहाल, आजम खान इस वक्त सीतापुर जेल में बंद हैं. डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े एक मामले में आजम खान को बीती 30 मई को कोर्ट दस साल की सजा सुना चुकी .https://theleaderhindi.com/this-is-a-big-obstacle-in-the-construction-of-ram-temple-you-will-be-surprised-to-know-the-reason/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…