उन्नाव के बाद कानपुर पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, ऐसे हुआ स्वागत

द लीडर हिंदी : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज बुधवार को 39वां दिन है, इनदिनों राहुल गांधी यूपी में यात्रा कर रहे है.जिसका छठा दिन है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा बुधवार को उन्नाव जिले में सुबह के समय पहुंची. जहां कानपुर लखनऊ हाइवे होते हुये राहुल गांधी की ये यात्रा उन्नाव शहर में दाखिल हुई. जहां उनका पहले से इंतजार कर रहे कांग्रेस नेताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान अकरमपुर में रुककर कार्यकर्ताओं से बात की.

बतादें भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को उन्नाव पहुंचे. इस दौरान यात्रा का 12 स्थानों पर स्वागत किया गया है

Rahul Gandhi Reaches Kanpur With Bharat Jodo Nyaya Yatra, Takes A Dig On Ram Temple And Employment - Amar Ujala Hindi News Live - कानपुर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा:राहुल गांधी बोले-

बता दें बुधवार 09ः35 बजे कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा लखनऊ से उन्नाव की सीमा पर पहुंची. जिसके बाद 09ः45 बजे अजगैन होते हुये सीधा उन्नाव बाईपास पर 09ः55 बजे पहुंची. जहां सुबह से यात्रा और राहुल गांधी का स्वागत करने के लिये सैकड़ों की संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. और कांग्रेेस जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये.

ये भी पढ़े- https://theleaderhindi.com/political-turmoil-in-up-sp-handed-over-badaun-to-shivpal-singh-dharmendra-yadavs-ticket-cut/

इस दौरान राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा देखा. वहीं स्वागत को लेकर उन्नाव शहर में जाम की स्थिति देखी गई. जाम में फंस कर लोग परेशान दिखे. वहीं पुलिस प्रशासन भी जाम हटवाने के लिये मशक्कत करता रहा. इसके साथ ही उन्नाव शहर में जगह-जगह राहुल गांधी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.पूरा शहर पंडाल से पटा दिखाई दिया. इस दौरान राहुल गांधी ने अकरमपुर में रुककर कुछ देर अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत की.

इसके बाद यात्रा 11:20 पर मरहला चौराहा शुक्लागंज होते हुए नवीन गंगा पुल से कानपुर की तरफ निकल गई. तमाम जगहों पर राहुल गांधी के स्वागत के लिये कार्यकर्ता खड़े रहे लेकिन उनके न रुकने पर कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी गई. बता दें राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर 26 फरवरी से 1 मार्च तक ब्रेक लगेगा. मिली जानकारी के मुताबीक राहुल गांधी इस दौरान विदेश यात्रा पर रहेंगे

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…