Agneepath के विरोध में भारत बंद : देशभर में प्रदर्शन के बीच 529 ट्रेनें रद्द, झारखंड में सभी स्कूल बंद

द लीडर। अग्निपथ के विरोध में भारत बंद के दौरान देशभर में प्रदर्शन जारी है। देशभर में अग्निपथ के विरोध में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारी के चलते ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

वहीं बिहार में भी आज दिनभर ट्रेनें नहीं चलेंगी। ट्रेनें रद्द होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। इसके साथ ही प्रदर्शन के चलते झारखंड के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को ‘माफीवीर’ बनना होगा, ‘अग्निपथ’ योजना वापस लें – राहुल गांधी

 

केंद्र की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध के बीच कुछ संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था। जिसके बाद सरकार अलर्ट हो गई। वहीं रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अग्निपथ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
अग्निपथ के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट

देशभर में 529 ट्रेनें रद्द

भारत बंद के चलते देशभर में 529 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि, अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

कई राज्यों में स्थिति हिंसक

सेना में भर्ती के लिए लाई गई नई योजना अग्नीपथ का विरोध पिछले कई दिनों से देशभर में हो रहा है। युवाओं के इस विरोध को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है। कई राज्यों में स्थिति हिंसक होती जा रही है। कई ट्रेनों को जला दिया गया है। वहीं कई रेलवे स्टेशन भी फूंक दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदर्शनकारी जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं।

आज इस नई सेना भर्ती योजना के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है। इसे लेकर देश के राज्य में कड़ी व्यवस्था की गई है। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में धारा 144 लागू की गई है।

योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठन का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं दूसरी तरफ इस योजना को लेकर रविवार को देश की तीनों सेनाओं की ओर से संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें अग्निपथ योजना के फायदे बताए गए।

बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

बिहार के कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। अग्निपथ योजना का विरोध सबसे ज्यादा बिहार में देखने को मिल रहा है। सोमवार को बिहार के कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, और मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत कई जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।

पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बढ़ते विरोध को देखते हुए पंजाब में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। हरियाणा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही पंजाब के सभी बड़े सैन्य कोचिंग संस्थानों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

झारखंड में स्कूल बंद

अग्निपथ के विरोध को देखते हुए झारखंड में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। अग्निपथ योजना का विरोध देखते हुए सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्देश दिए। झारखंड के शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दी कि, छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार के दिन बंद रखे जाएंगे। क्योंकि अग्निपथ को लेकर देश में बवाव बढ़ता ही जा रहा है।

दिल्ली में रोकी ट्रेन, हिरासत में प्रदर्शनकारी

देश की राजधानी दिल्ली में भी अग्निपथ को लेकर विरोध जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में ट्रेन को रोक दिया गया है। दिल्ली में शिवाजी ब्रज पर ट्रेन रोकी गई है।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, सरकार जल्द से जल्द इस योजना को वापस ले। वहीं इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

भारतीय सेना ने साफ कर दिया है कि अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों ने आज भारत बंद की अपील की है। जिसे देखते हुए देश के कई हिस्सो में चौकसी बढ़ा दी गई है।

अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में हिंसक प्रदर्शन जारी है। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। फिलहाल युवाओं का कहना है कि, सरकार इस योजना को वापस लें। अगर सरकार इस योजना को वापस नहीं लेगी तो वह प्रदर्शन जारी रखेंगे।


यह भी पढ़ें:  अफगानिस्तान के काबुल में परवान गुरुद्वारे पर आतंकी हमला, 1 की मौत

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…