संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद, कई राज्यों में सड़क-रेलमार्ग पर बैठे किसान

द लीडर : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद है. देश के कई हिस्सों में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. किसान-मजदूर संगठन सड़कों पर हैं. सरकार की नीतियों का विरोध दर्ज करा रहे हैं. कई राज्यों में हाईवे-रेलमार्ग प्रभावित हैं. पंजाब में बंद के चलते 25 से ज्यादा ट्रेनें रद हो गईं. किसान नेता राकेश टिकैत ने इसे सफल बताया है. (Bharat Band Kisan Protest)

कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले साल नवंबर से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलनरत हैं. 10 महीने बीत चुके हैं. अब तक कोई हल नहीं निकला. सरकार कानून वापस लेने को तैयार नहीं है और किसान पीछे हटने को.

इसी क्रम में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसे कई राजनीतिक दलों का समर्थन प्राप्त है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसानों के समर्थन में विरोध मार्च निकाला गया है.

पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरला समेत कई राज्यों के गांव-शहर और कस्बों तक बंद का असर नजर आ रहा है. यूपी के पीलीभीत के ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार बंद है. बरेली में भी किसानों ने विरोध दर्ज कराया है.


इसे भी पढ़ें –असम हिंसा के खिलाफ देशभर में सड़क पर विरोध दर्ज कराते अल्पसंख्यक, दरांग एसपी से जमीयत उलमा की मुलाकात


 

पंजाब में किसान हाईवे और रेलमार्गों पर धरने पर बैठे हैं. कर्नाटक में भी कई हाईवे जाम हैं. बंद की वजह से दिल्ली के गुरुग्राम बॉर्डर पर भीषण जाम लगा है. दूसरे राज्यों में भी हाईवे से ही ऐसी ही जाम की तस्वीरें सामने आ रही हैंं.

राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में भारत बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला है. नागरिकों को हो रही परेशानी के लिए क्षमा चाहते हैं. लेकिन किसान भी 10 महीने से तमाम परेशानियां झेल रहे हैं. किसानों द्वारा आक्समिक वाहनों को निकालने और यात्रियों के लिए चाय-पानी और दूध का इंतजाम किया गया है.

बेंगलुरू के टाउन हाल के बाहर हजारों की संख्या में किसान डटे हैं. जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिसबल तैनात है. सोमवार का भारत बंद अब तक पूरी तरीके से शांतिपूर्ण है. (Bharat Band Kisan Protest)

पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के छात्रों ने कैंपस के गैट बंद कर दिए हैं. और किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे हैं.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…