द लीडर। यूपी चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और जनता को रिझाने में लगी है तो वहीं इस बीच यानि यूपी चुनाव से ठीक दो महीने पहले आयकर विभाग की कार्रवाई लखनऊ और प्रदेश के कुछ और शहरों में चल रही है. आयकर विभाग ने इस कार्रवाई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी मनोज यादव और जैनेंद्र यादव, सपा प्रवक्ता राजीव राय और के घर पर छापा मारा है. सपा प्रवक्ता राजीव राय ने आरोप लगाया कि आयकर विभाग की यह कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के चलते की गई है.
आयकर विभाग के छापे पर क्या बोले अखिलेश
आयकर विभाग की टीम ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के कई ठिकानों पर छापे मारे. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि, भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है.अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे. उन्होंने कहा कि, अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है. जो कि दिखाता है कि, आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि, इसके पहले भी बंगाल में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन जनता ने भाजपा को हरा दिया.
यह भी पढ़ें: अब दुनिया में कहीं से भी संग-ए-असवद चूम सकेंगे मुसलमान
भाजपा अब एजेंसियों का सहारा ले रही है
उन्होंने कहा कि, जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह नाराज है और अब सपा की तरफ देख रही है. इससे भाजपा के होश उड़े हुए हैं और अब वो एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं. ये कोई नई बात नहीं है लेकिन जनता मन बना चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा. इसके पहले उन्होंने रायबरेली में विजय रथ यात्रा में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा कि, 24 घंटे काम करने वाले बाबा को पता ही नहीं कि किसान को खाद कब चाहिए. उन्होंने बिजली, खाद और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा.
कहां-कहां आयकर विभाग ने डाला है छापा ?
-
अखिलेश यादव के करीबी नेताओं के यहां छापेमारी
-
मऊ में सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर छापेमारी
-
वाराणसी से आई इनकम टैक्स की टीम की छापेमारी
-
राजीव राय सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी हैं
-
मऊ में शहर कोतवाली के सहादतपुरा आवास पर छापा।
-
मैनपुरी,आगरा,लखनऊ में भी इनकम टैक्स की छापेमारी
-
मनोज यादव, जैनेंद्र यादव के आवास पर भी छापेमारी
-
जैनेंद्र यादव उर्फ नीटू अखिलेश यादव के निजी सचिव
-
अखिलेश के निजी सचिव जैनेंद्र के यहां आईटी की रेड
-
गोमती नगर के विशाल खंड–2 में जैनेंद्र यादव का घर
यह भी पढ़ें: मुझे बनारस नहीं जाना: वीरेंदर भाटिया की कविता
मैनपुरी के रहने वाले मनोज यादव अखिलेश यादव के करीबी हैं. वो आरसीएल ग्रुप के मालिक हैं. शहर कोतवाली के अंतर्गत मोहल्ला बंशीगोहरा निवासी मनोज यादव के घर 12 गाड़ियों का काफिला लेकर पहुंचे थे आयकर अधिकारी. उनके पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है. किसी को भी घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है. आयकर विभाग के अधिकारी घर पर लोगों से 2 घंटे से अधिक समय से पूछताछ कर रहे हैं.
उ.प्र.: आयकर विभाग की टीम मऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के निवास पर पहुंची है।
राजीव राय ने कहा, "आयकर विभाग के लोग आए हैं। मेरा कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। मेरा पास कोई अवैध पैसा नहीं है। लोगों की मदद करना भाजपा को पसंद नहीं गया।" pic.twitter.com/PB2GOe897M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2021
वहीं लखनऊ में अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले जैनेंद्र यादव ऊर्फ नीटू सहित कई के घरों की छानबीन चल रही है. जैनेंद्र का घर लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित है. टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग की टीमों ने की है उनके घर छापे की कार्रवाई. सपा प्रवक्ता राजीव राय के घर पर भी आयकर विभाग ने छापा मारा है. उन्होंने इसे राजनीति विद्वेष से की गई कार्रवाई बताया है.
यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने ‘भूख से तड़प रहे’ अफगानिस्तान को भेजी रसद