सोनू अंसारी
यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने पर शौहर ने तीन तलाक़ की धमकी देकर घर से निकाल दिया. इस इल्ज़ाम पर हंगामा मचना लाज़िमी था और मचा भी. भाजपा से लेकर शासन-प्रशासन और राष्ट्रीय महिला आयोग तक सब एक्टिव हो गए. जांच शुरू कर दी लेकिन उज़्मा की ‘तलाक़’ स्क्रिप्ट के लेखक ने शायद बैकग्राउंड को स्टडी नहीं किया. जिसमें उज़्मा के विवादों की एक लंबी फ़ेहरिस्त भी है. इसलिए शुरुआती जांच में ही इस केस की परतें उधड़ गईं और उज़्मा ने तलाक़ के आरोप वाली शिकायत वापस ले ली है. (Bareilly Talaq BJP Vote)
मामला यूपी के ज़िला बरेली का है. एजाज़नगर गौटिया की उज़्मा और तस्लीम का निकाह जनवरी 2021 में ही हुआ था. निकाह के वक़्त भी विवाद हुआ. बाद में भी उज़्मा और उनकी ससुराल वालों के बीच अनबन रही. उज़्मा ने अपने ससुर और देवर के ख़िलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करा दी. हालांकि जांच में ये मामला भी बेदम मिला और दोनों में सुलह करा दी गई. आख़िर में तस्लीम के मां-बाप ने उज़्मा और अपने बेटे तस्लीम को 29 अक्टूबर 2021 को घर से बेदख़ल कर दिया.
अब उज़्मा ने भाजपा को वोट देने पर तलाक़ की धमकी का आरोप लगाया है लेकिन वह ये नहीं बता सकीं कि उन्होंने भाजपा के किस प्रत्यशी को वोट दिया है. जबकि उनकी ससुराल वालों का कहना है कि बेटे-बहू को हम पहले ही घर से बेदख़ल कर चुके हैं. इसलिए हमारे ख़िलाफ आरोप बेबुनियाद हैं. रही बात भाजपा को वोट देने की, तो हमने ख़ुद ही कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल को वोट किया है. (Bareilly Talaq BJP Vote)
इसे भी पढ़ें-यूपी : कैसे होता है एमएलसी चुनाव और कितनी मुश्किल है समाजवादी पार्टी की जीत की डगर!
उज़्मा ने मेरा हक़ फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष फ़रहत नक़वी से मदद मांगी. फ़रहत ने शुरुआत में यही कहा कि दोनों पक्षों से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही रहेगी कि दोनों पक्षों को बिठाकर समझौता करा दिया जाए. ताकि किसी वजह से इनका घर न बिगड़े. लेकिन बाद में ये मामला मीडिया में सामने आने के बाद से हंगामा खड़ा हो गया.
चूंकि एजाज़नगर गौटिया इलाक़े में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी का भी दख़ल है. उज़्मा और तस्लीम के केस को वह शुरुआत से देख भी रहे हैं. अनीस अंसारी ने उज़्मा के आरोपों को सिरे से ख़ारिज किया है. उन्होंने उज़्मा और उनकी ससुराल के बीच विवादों के सारे शिकायती पत्र सामने रखे और कहा कि भाजपा के कंधे पर रखकर ये आरोप लगाए गए हैं. पार्टी के लोगों ने हमसे जानकारी मांगी है, हमने सारे पेपर उन्हें भेज दिए हैं. (Bareilly Talaq BJP Vote)
अनीस अंसारी ने कहा कि मामला पूरी तरह से फ़र्जी है. भाजपा ने तलाक़ का क़ानून बनाया और किसी की हिम्मत नहीं कि वो तीन तलाक़ दे. ये झूठा मामला उछालकर पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई है.
इस मामले में लड़के पक्ष के लोगों ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को अर्ज़ी दी है. साथ में उज़्मा के साथ विवाद और उनकी शिकायतों की प्रतियां भीं. पुलिस ने उज़्मा की शिकायत पर केस पंजीकृत कर लिया है. एसएसपी ने कहा कि दूसरे महिला के ससुराल वालों ने बताया कि उन्होंने बेटे और बहू को पहले ही घर से बेदख़ल कर दिया है. इसलिए सभी पहलुओं पर जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी.
इस पूरे केस में एक पहलू ये भी कि उज़्मा के ससुराल वाले भाजपा नेता अनीस अंसारी के माध्यम से ख़ुद भी पार्टी के समर्थक है. शायद यही वजह है कि इस केस में उज़्मा के आरोप बेदम हो गए. दूसरा तथ्य ये है कि उज़्मा के शौहर तस्लीम पिछले दो-ढाई महीने से बरेली से बाहर हैं. उनके भाई भी बरेली में नहीं हैं. अनीस अंसारी कहते हैं कि ”सबकी लोकेशन ट्रेस की जा सकती है. जब वे शहर में नहीं हैं तो घर से कैसे भगा दिया.” (Bareilly Talaq BJP Vote)
मेरा हक़ फाउंडेशन की अध्यक्ष फ़रहत नकवी ने कहा कि दोनों पक्षों का समझौता करा दिया है. लिखित समझौता हुआ है. और दोनों ने शांति से रहने की बात कही है. हमने शुरुआत से ही मामले में सुलह की कोशिश की है.