बरेली बवाल के आरोपियों की अब खैर नहीं, BJP के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई लक्ष्य का रिसॉर्ट सील

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद शुरू की गई बुल्डोज़र का रुख़ छोटों के बाद अब बड़ों की तरफ मुड़ गया है. राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के बाद बीडीए ने अब भाजपा के पूर्व बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा के लक्ष्य रिसॉर्ट को भारी फोर्स ले जाकर सील कर दिया है. उसे बग़ैर नक़्शा पास कराए ही बना लेने की बात सामने आई है. बुल्डोज़र की कार्रवाई से पहले लक्ष्य रिसॉर्ट सील होने से खलबली मच गई है. फायरिंग कांड के बाद बीडीए की तरफ से अब तक कि यह बड़ी कार्रवाई है. उससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी राजीव राणा के साथ पूर्व विधायक पप्पू भरतौल पर भी नामज़द मुक़दमा दर्ज कर चुकी है.

राजीव राणा की तरफ से नाम उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी का भी उछला था लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बीडीए ने बीते दिन आदित्य उपाध्याय का डोहरा रोड पर सांवरिया रिसॉर्ट तहस-नहस कर दिया था. आधा दर्जन बुल्डोज़र घंटों रिसॉर्ट पर गरजते रहे थे. उससे एक दिन पहले राजीव राणा का संजयनगर में स्टार सिटी होटल और घर तोड़ दिया गया था. पुलिस अब तक इस मामले में दो दर्जन से ज़्यादा को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.

पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्जे के लिए फायरिंग करने वाले दोनों गुटों राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. अब आकर जिस तरह पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के रिसार्ट को सील किया गया है, उससे मैसेज साफ है कि प्रशासन इस मामले में इनवॉल्व किसी को भी छोड़ेगा नहीं.बता दें बरेली में प्लॉट के कब्जे को लेकर हुए बवाल में बीडीए लगातार एक्शन में है. आज बरेली विकास प्राधिकरण ने बिथरी चैनपुर से भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल के भाई रमेश के लक्ष्य रिसार्ट को सील कर दिया है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…