Drink & Drive किया तो बरेली पुलिस ने सिखाया सबक, 330 गिरफ्तार, 811 वाहनों के चालान

द लीडर हिंदी: शराब पीकर रात में सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर बरेली पुलिस सख्त कार्रवाई करने के मूड में है। एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले भर के थानों को अभियान चलाने के आदेश दिए हैं, जिसके तहत अब तक करीब 380 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचाने वाले इस तरह के लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है।

पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत 811 वाहनों के चालान किए हैं, जबकि 61 वाहनों को सीज भी किया गया है। इसके साथ ही उन कारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जिनमें शराब पीकर जाम छलकाया जा रहा था। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है।

शनिवार को 330 गिरफ्तार, रविवार को भी जारी रही कार्रवाई

शनिवार को बरेली पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें शराब के नशे में फर्राटा भरने वालों के चालान किए गए और 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें बारादरी से 47, नवाबगंज से 42 और फतेहगंज पश्चिमी से 36 लोग शामिल थे। रविवार रात को भी बारादरी पुलिस ने इस अभियान को जारी रखा और 11 और लोगों को शराब पीकर उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार कर लिया।

इन गिरफ्तारियों के बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को थाने बुलाया और उन्हें चेतावनी दी कि अगर भविष्य में फिर से इस तरह की हरकतें की गईं, तो उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

सर्दी में बढ़ते हादसे, न्यू ईयर पर भी था हुड़दंग

सर्दी बढ़ने के साथ ही शहर में रात के समय हादसों में भी इजाफा हुआ है। शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण कई हादसे हो चुके हैं। खासकर न्यू ईयर के दौरान भी शराबी गाड़ियों पर फर्राटा भरते हुए सड़क पर उत्पात मचाते हैं, जिससे पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर जिले के सभी थानों में इस अभियान को चलाया जा रहा है। पुलिस की सख्ती का असर अब शहर में दिखने भी लगा है, और जिन जगहों पर शराबी अक्सर बवाल मचाते थे, वहां अब सन्नाटा नजर आ रहा है।

 

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…