बरेली : पुलिस को बदनाम करने को खुद ही हाथ-पैरों में ठोक लीं कीलें, आरोपी रंजीत को भेजा जेल

द लीडर : मास्क न लगाने पर बरेली में पुलिस द्वारा एक युवक के हाथ-पैरों में कीलें ठोकने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस घटनाक्रम पर देशभर में आलोचना के बीय पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर खुलासा किया है. जिसमें दावा किया कि युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए कीलें ठोकने की झूठी कहानी गढ़ी थी. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के सामने ही युवक ने इस षड्यंत्र को बयां किया है.

घटनाक्रम 24-25 मई का है. बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा के 26 वर्षीय रंजीत का आरोप है कि मास्क न लगाने पर पुलिस ने उसेइ पीटा. और बाद में उसकी आंखों पर पट्टी बांधकर ले गए. वहां हाथ-पैरों में कीलें ठोक दीं. 26 मई को रंजीत मीडिया के सामने आए और पुलिस पर ये आरोप लगाए.


बरेली : युवक का आरोप मास्क न पहनने पर पुलिस ने हाथ-पैरों में ठोक दीं कीलें, SSP ने खारिज किए आरोप


 

हालांकि 26 मई को ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने रंजीत के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा था कि पुलिस कार्रवाई से बचने को उसने ये साजिश रची है. गुरुवार को रंजीत ने एसएसपी के सामने पूरा मामला बताया. और कहा कि वह घर 24-25 मई की रात को वह घर से फरार होने के बाद महसर के घर गया. जहां से उसने जरी-जरदोजी के अड्डे में लगी कीलें लीं. वहीं हथौड़ा भी मिल गया. पहले हाथ और फिर पैर में कीलें गाड़ लीं.

इतना ही नहीं पुलिस के दावे के मुताबिक रंजीत ने एसएसपी के सामने ही कीलें गाड़कर दिखाईं. उसने उल्टे पैर के अंगूठे और अंगुली के बीच में कील फंसाकर हाथ से पकड़ी और दूसरे हाथ से हथौड़ा मार दिया. पुलिस ने रंजीत की इस हरकत पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…