Dargah : मौलाना शहाबुद्​दीन ने काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद से जताया जान का खतरा-एसएसपी से मिले

यूपी : काजी-ए-हिंदुस्तान और दरगाह ताजुश्शरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रजा कादरी के दामाद, सलमान हसन खां की मुख्यमंत्री योगी आादित्यनाथ से मुलाकात से उपजा विवाद, थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौलाना शहाबुद्​दीन ने सलमान हसन पर अपने लोगों को भेजकर धमकाने का आरोप लगाया है. और उनसे अपने व परिवार की जान-माल का खतरा जताया है. शनिवार को इस संबंध में मौलाना ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र दिया है. इसे भी पढ़ें- क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान असजद मियां के दामाद की सीएम योगी से मुलाक़ात पर बरपा हंगामा (Dargah Maulana Shahabuddin SSP)

काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी, जिनका वास्ता आला हजरत घराने से है. वह मुफ्ती अख्तर रजा खां कादरी उर्फ अजहरी मियां-ताजुश्शरिया के बेटे हैं. मुफ्ती असजद मियां के दामाद हैं सलमान हसन. जोकि जमात रजा-ए-मुस्तफा के उपाध्यक्ष हैं.

पिछले सप्ताह सलमान हसन ने लखनऊ में सीएम से मुलाकात की थी. उनका ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मुस्लिम समाज से इस मुलाकात पर सवाल खड़े हुए. खानदाने आला हजरत से भी सख्त नाराजगी का इजहार देखने को मिला. (Dargah Maulana Shahabuddin SSP)


इसे भी पढ़ें- CM Yogi से मुलाकात : दरगाह आला हजरत की सबसे बुजुर्ग शख्सियत-मन्नानी मियां भड़के-बोले कौम का सौदा कर रहे


 

मौलाना शहाबुद्​दीन-तंजीम उलमा-ए-इस्लाम के महासचिव हैं. और ताजुश्शरिया के शार्गिद रहे हैं. जमात रजा-ए-मुस्तफा के पूर्व पदाधिकारी रह चुके हैं. उनका आरोप है कि सलमान की सीएम से मीटिंग जो फोटो वायरल हुए हैं. उसको लेकर वह मुझसे और परिवार से खुन्नस मानने लग गए.

शनिवार को मौलाना एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिले. उन्हें एक शिकायती पत्र दिया. जिसमें मौलाना ने आरोप लगाया कि सलमान हसन अपने लोगों को मेरे घर भेजकर धमकी दिलवा रहे हैं. बरेली से मारकर भगाने, दरगाह आला हजरत पर प्रवेश न करने की धमकियां दिलवा रहे हैं. (Dargah Maulana Shahabuddin SSP)

मौलाना अपने बेटे अनवर रजा कादरी को भी एसएसपी के पास लेकर गए थे. जिन्हें पिछले दिनों पुलिस ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी के एक मामले में उठाया था. हालांकि बाद में पूछताछ के बाद अनवर को छोड़ दिया गया. मौलाना ने कहा-मेरे बेटे पर मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणी का झूठा आरोप लगाकर, मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही है.


इसे भी पढ़ें- CM Yogi से मुलाकात : मौलाना शहाबुद्दीन के बेटे को पुलिस ने उठाया, सलमान मियां पर इल्ज़ाम की बौछार


 

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा शासन-प्रशासन का सहयोग करता रहा हूं. लेखक हूं-आला हजरत के मिशन की खिदमत में लगा रहता हूं. लेकिन एक घटना से मुझे और मेरे परिवार को निशाना बनाकर, मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. (Dargah Maulana Shahabuddin SSP)

मौलाना ने सलमान हसन से अपनी जान-माल और इज्जत का खतरा जताया है. इस आरोप के साथ कि मेरे परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं. उन्होंने सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने सलमान के अलावा चार और लोगों की शिकायत की है. मौलाना शहाबुद्​दीन ने एक बयान में कहा कि एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा और न्याय का भरोसा दिया है.

मौलाना के आरोपों पर सलमान हसन खां की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जमात रजा-ए-मुस्तफा के प्रवक्ता समरान खान ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से स्पष्ट इनकार कर दिया है. (Dargah Maulana Shahabuddin SSP)

इसे भी पढ़ें- काजी-ए-हिंदुस्तान के दामाद की हिमायत में उलमा-बोले सीएम योगी से मुलाकात दीनी जरूरत

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…