बरेली: दरगाह वामिक मियां वा निशातिया में कुरान खत्म का जश्न

द लीडर हिंदी : इबादत का पाक महीना रमजान चल रहा है. इस मुकद्दस महीने में सभी मुस्लमान अल्लाह की इबादत में लगे है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में दरगाह आले रसूल खानकाहे वामिकिया निशातिया में कल 11 रमजानुल मुबारक को 11 दिन में कुरान करीम खत्म हुआ. कल जुमे को दरगाह वामिक मियां वा निशातिया में जश्ने तकमीले कुरान बड़ी शानो शौकत से मनाया गया. इसमें बरेली के काफी दूर दराजों से खानकाह में रमज़ान का चांद देखने के बाद 11 दिन की तराबी पड़ने के लिए काफी संख्या में लोगो ने बढ़ चढ़ कर तकमीले कुरान में शिरकत की और इस कुरान को 11 दिन तक मुकम्मल सुना.

वही कल पूरा कुरान खत्म होने पर जश्ने तकमीले कुरान खत्म शरीफ मनाया गया. जिसमे कुरान खत्म हों जाने के बाद कुरान पड़ कर सुनाने वाले हाफिज काशिफ साहब एलिगेरियन को तोफोहो के तौर पर जोड़ो वा पैसो का नज़राना पेश किया गया और उसके बाद मिलाद वा दुरूदो सलाम पड़ा गया जिसमे डा. मेहमूद बरेली कालेज जश्ने तकमीले कुरान में शामिल रहे और उन्होंने कुरान के बारे में बताया की कुरान जिंदगी में कितना अफजल है. और फिर सबको खानकाह वामिकिया की जानिब से तबरुक तकसीम किया गया और आज 12 रमजानुल मुबारक को हज़रत वामिक मियां का 79 वॉ विसाली कुल शरीफ मनाया जाएगा. जिसमे उनके अकीदतमंद वा मुरिदिन बढ़- चढ़ कर विसाली कुल शरीफ में शिरकत करेंगे.

आज यानी 23 मार्च को खानकाह में दुपहर जोहर की नमाज़ बाद कुरान खानी होगी फिर बाद नमाजे असर हजरत वामिक मियां का विसाली कुल शरीफ की फातिहा होगी जिसको खानकाह के साहिबे सज्जादा सैयद असलम मियां वामिकी मुल्क की खुशहाली के लिए दुआए करेंगे. और फिर 6:29 पर रोज़ा इफ्तेयार का प्रोग्राम होगा फिर मगरिब बाद वामिकी लंगर आम होगा. जश्ने तकमीले कुरान करीम में शामिल सय्यद शिराज अशरफ़,सैयद हसनैन वामीकी, डा. मेहमूद वामिकी, सय्यद जामिन अली,सैयद गुलजमाल, अयाज़ वामिकी,शानू अतहर जैसे लोग मौजूद रहेगे

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/whoever-goes-to-kanpur-stays-there-know-the-specialty-of-this-city/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…