यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की राजनीतिक अटकलों के बीच महामंत्री बीएल संतोष व प्रभारी राधा मोहन सिंह लखनऊ दौरे पर,प्रदेश कार्यालय में अहम बैठक

लखनऊ।देश के सबसे बड़े राजनीतिक सूबे में इन दिनों मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर चर्चायें जोरो पर है इन्ही सियासी गहमागहमी के बीच आज बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर पहुंचे हुए है। उनके साथ ही यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी लखनऊ में ही हैं।

लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर आज बीजेपी संगठन की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है।बैठक में बीएल संतोष, राधामोहन सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ पार्टी के सभी 6 क्षेत्रीय अध्यक्ष और सभी प्रदेश महामंत्री बुलाये गए है। बता दें कि प्रदेश के महामंत्रियों को ही क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया है इसलिए बैठक में उन्हें भी जगह दी गयी है।

हालांकि पार्टी की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बीएल संतोष और राधामोहन सिंह अपने दो दिन के प्रवास के दौरान प्रदेश में कोरोना काल में शुरू की गई हेल्प डेस्क तथा अन्य सेवा कार्यों की समीक्षा करेंगे। साथ ही वे संगठन के विगत कार्यक्रम एवं अभियानों की समीक्षा कर मार्गदर्शन भी करेंगे।

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा आम है कि जल्द ही मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है। इस चर्चा को और बल तब मिला जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से तकरीबन 52 मिनट तक मुलाकात की।उसके बाद शनिवार को ही मुख्यमंत्री आवास में सरकार और संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें मुख्यमंत्री समेत दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल इस बैठक में शामिल हुए।मुख्यमंत्री आवास पर हुई सरकार और संगठन की समन्वय बैठक के बाद संगठन की आज होने वाली ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

‘मिशन 2022’ पर भी चर्चा संभव
हालांकि आज होने वाली संगठन की बैठक को 2022 के चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी की शुरुआत के तौर पर भी देखा जा रहा है। क्योंकि पंचायत चुनाव के नतीजे पार्टी के पक्ष में नहीं रहे और अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं। ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले इन चुनाव में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…