आजम खान की सेहत में सुधार, डॉ. तजीन फातिमा और अदीब आजम पहुंचे मेदांता, दुआ की दरख्वास्त

यूपी : समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम की खान की हालत में सुधार है. मंगलवार को आजम खान की बीवी रामपुर शहर विधायक डॉ. तजीन फातिमा और बेटे अदीब आजम मेदांता अस्पताल पहुंचे. और आजम खान से दूरी से मुलाकात की. जिसमें आजम खान ने अपने शुभचिंतकों के लिए पैगाम दिया कि दुआ करते रहें.

आजम खान का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उपचार चल रहा है. बीच में हालत बिगड़ने पर उन्हें आइसीयू वार्ड में रखा गया था. सोमवार को हालत में सुधार के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया था. अस्पताल की ओर से उनकी तबीयत में धीरे-धीरे अच्छी हो रही है.

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को आजम खान के परिवार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है. वहीं, आजम खान की बहू सिदरा अदीब आजम खान ने अखिलेश यादव के साथ अपने फेसबुक पेज पर एक फोटो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने आजम खान का बेहतर इलाज कराने के लिए अखिलेश यादव का आभार जताया है. सिदरा ने लिखा-मैं दुआ करती हूं कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप फिर से यूपी की कमान संभालें.

सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ आजम खान की बहू सिदरा अदीब आजम खान. फोटो-साभार सिदरा अदीब एफबी पेज.

दरअसल, आजम खान के अच्छे उपचार के लिए अखिलेश यादव ने चिकित्सकों की एक टीम विशेष निगरानी के लिए तैनात कराई थी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी भी उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है.


फिलिस्तीन पर समीह अल-कासिम की कविता: एक दिवालिए की रिपोर्ट


 

आजम खान पिछले एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं, जहां वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल लाया गया था. शुरुआत में उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर तमाम तरफ की अफवाहें उड़ीं. और समाजवादी पार्टी की आलोचना की जाने लगी कि पार्टी इस मुश्किल वक्त में अपने नेता आजम खान के साथ पूरे दिल से नहीं खड़ी है.

लेकिन आजम खान का परिवार ऐसी अफवाहों को लगातार खारिज करता रहा. और ये कहा जाता रहा कि पार्टी पूरी ताकत के साथ उनके साथ खड़ी है. और आजम खान को बेहतर उपचार दिलाने के लिए पूरी कोशिश से लगी है.


मौलाना अरशद मदनी बोले-फिलिस्तीन पर मुस्लिम देश अब नहीं जागे तो बहुत देर हो जाएगी और ये मुद्दा फिलिस्तीनी सरहदों तक सीमित नहीं रहेगा


 

इसी सप्ताह अदीब आजम ने भी सपा मुखिया का अाभार जताया था. उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की थी. ये कहते हुए कि पार्टी उनके परिवार के साथ है. जल्द ही इंशा अल्लाह आजम साहब अच्छे होकर हम सबके बीच होंगे.

Ateeq Khan

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…