मुश्किल में फंसे अयोध्या सपा सासंद के बेटे , मारपीट करने और धमकाने का लगा आरोप, केस दर्ज

द लीडर हिंदी: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे हैं.इस मामला में पीड़ित के तरफ से नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पीड़ित किसान रवि तिवारी का आरोप है, मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लिया गया. मारपीट करने के बाद 1 लाख रुपए का चेक थमा दिया. रवि कुमार तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है. उन पर अपहरण कर गाड़ी में मारपीट करने और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

आपको बतादें इस एफआईआर में अजीत प्रसाद के साथ ही राजू यादव, श्रीकांत राय और 10-15 अज्ञात लोगों का नाम है.पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में क्राइम नंबर 528/2024 पर दर्ज की है.

बीजेपी ने साधा निशाना
इस मामले में राजनीति शुरू हो गई. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, ‘फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की. सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा.’

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में एक कहावत है – जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा. ये उसी का प्रमाण है.’ इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस मामले में पीड़ित रवि तिवारी का बयान आया है. रवि तिवारी पूराकलंदर थाना इलाके के पलिया तिवारी रहने वाले हैं.

उनका दावा है कि परिचित अकवारा की रहने वालीं शीतला प्रसाद की जमीन को अजीत प्रसाद और लाल बहादुर नाम के नाम पर बैनामा कराने में उन्होंने मध्यस्थता की थी. इस दौरान अजीत प्रसाद के ओर से चेक के जरिए एक लाख रुपए दिए गए थे. रवि का दावा है कि वह शनिवार को सिविल लाइंस के पास एसबीआई बैंक के पास खड़े थे. इसी दौरान अजीत प्रसाद अपने समर्थक राजू यादव, एक सिपाही और 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से वहां आए

वही पीड़िता का दावा है कि उन लोगों ने मुझे गाड़ी में बैठाया. उन्होंने मुझे गाड़ी में पीटा और फिर तहसील के पास उतार दिया. उन्होंने चेक के माध्यम से दिए गए एक लाख रुपए भी वापस ले लिए. इसका वीडियो भी उन लोगों ने बनाया है. इस पूरे मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत की है.

सपा ने दिया जवाब – अवधेश प्रसाद की लोकप्रियता से बीजेपी परेशान
वही सांसद के बेटे के खिलाफ केस दर्ज होने पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव है.अवधेश जी वहां के लोकप्रिय नेता हैं, इधर उनका नाम और बढ़ा है सम्मान बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी परेशान है,इसलिए दो राज्यों के चुनाव हुए तब यूपी के उपचुनाव घोषित नहीं हुए. मुख्यमंत्री के एक सलाहकार पूर्व आईएएस पूरी ताकत के साथ पुलिस प्रशासन में किसको डराना है किसको मनाना है, इसमें लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा, इस मामले की जांच होनी चाहिए और जांच के बाद जो सामने आता है तब कार्रवाई होती है एफआईआर होती.मेरी जानकारी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई जिसमें एफआईआर की जरूरत पड़े.सरकार सिर्फ पॉलिटिकल लोगों को टारगेट कर रही है. उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए ये सब किया जा रहा है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…