कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका पर घिरी ब्राजील सरकार, हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोवैक्सीन के बाद अब एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को लेकर ब्राजील सरकार घिरती जा रही है. ब्राजील की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की खरीद में भी अनियमितताएं हो सकती हैं. फोल्हा डी एस पाउलो अखबार के अनुसार, बोल्सनारो सरकार ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की प्रति खुराक रिश्वत मांगी.

वैक्सीन की हर खुराक पर 1 डॉलर रिश्वत का आरोप

ब्राजील की अखबार का दावा है कि, एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की हर खुराक पर 1 अमेरिकी डॉलर की रिश्वत की मांग की गई है. हालांकि, एस्ट्राजेनेका ने इन दावों का खंडन किया है. कंपनी का कहना है कि हम ब्राजील में किसी भी बिचौलियों के साथ काम नहीं करते हैं, सभी समझौते सीधे फियोक्रूज़ (ओस्वाल्डो क्रूज़ फाउंडेशन) और संघीय सरकार के माध्यम से होते हैं.

यह भी पढ़े: देश में पिछले 24 घंटे में 48,786 नए कोरोना केस, 1005 संक्रमितों ने तोड़ा दम

रिपोर्ट्स के अनुसार, दावती मेडिकल सप्लाई ने एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 400 मिलियन खुराक के लिए पोर्टफोलियो की मांग की थी, जिसमें प्रत्येक हर खुराक की कीमत 3.5 अमेरिकी डॉलर थी. फिर एक खुराक की कीमत 15.5 अमेरिकी डॉलर हो गई. दावा किया जा रहा है कि, 400 मिलियन डोज के लिए एक डॉलर की रिश्वत मांगी गई है.

कोवैक्सीन की डील हो चुकी है सस्पेंड

इससे पहले ब्राजील ने भारत बायोटेक के साथ कोवैक्सीन के लिए किए गए सौदे को सस्पेंड कर दिया था. ब्राजील में इस डील पर काफी सवाल खड़े हो रहे थे, जिसके बाद अब 32 करोड़ डॉलर के इस कॉन्ट्रैक्ट को सस्पेंड कर दिया गया था. आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दबाव में महंगी वैक्सीन की डील की थी.

यह भी पढ़े:  #SBI Foundation Day : बैंक में खाता है तो 155260 नंबर नोट करिए, नहीं तो मुश्किल होगी

ब्राजील में इस डील को लेकर जब से गड़बड़ी की बात सामने आई थी, तभी से राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो हर किसी के निशाने पर थे. संसदीय पैनल भी कोरोना प्रबंधन को लेकर जांच कर रहा है, जिसके सामने ये मामला भी उठा. सवाल ये भी था कि ब्राजील के पास फाइज़र की वैक्सीन खरीदने का ऑप्शन था, लेकिन उसने भारत बायोटेक से महंगी वैक्सीन खरीदी.

यह भी पढ़े:  कैबिनेट ने दी नए आर्थिक पैकेज को मंजूरी, इन फैसलों पर भी लगी मंत्रिमंडल की मुहर

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…