बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए PM मोदी नहीं बल्कि मुगल जिम्मेदार, ताजमहल नहीं बनता तो 40 रुपए में मिलता पेट्रोल : ओवैसी का तंज

द लीडर। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा है। ओवैसी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के लिए मुगल जिम्मेदार हैं पीएम मोदी जिम्मेदार नहीं है। अगर ताजमहल नहीं बनता तो देश में पेट्रोल 40 रुपए में मिलता।


यह भी पढ़ें: Muslim Politics : बीस करोड़ मुसलमानों की रहनुमाई का फॉर्मूला किसके पास है

 

ओवैसी ने वीडियो में यह भी कहा है कि, बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही इसके लिए बादशाह अकबर जिम्मेदार है। यह बातें एआईएमआईएम के ट्विटर हैंडल से साझा किए गए वीडियो में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही थी।

ताजमहल और लालकिला बनाकर गलती की- ओवैसी

वीडियो में सुना जा सकता है कि, ओवैसी कैसे केंद्र सरकार पर तंज कस रहे है। और कह रहे हैं कि, भारत में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई आसमान को छू चुकी है, डीजल 100 रुपए पार हो गया तो इसके लिए पीएम मोदी नहीं, बल्कि मुगल बादशाह औरंगजेब जिम्मेदार है।

देश में बच्चों के लिए पास नौकरी नहीं है, इसके लिए भी बादशाह अकबर जिम्मेदार हैं। पेट्रोल 115 रुपए लीटर हो चुका है, इसके लिए ताजमहल बनाने वाला जिम्मेदार है। अगर ताजमहल नहीं बनाता तो आज पेट्रोल 40 रुपए में मिलता। ओवैसी ने कहा कि, इन्होंने ताजमहल और लाल किला बनाकर गलती की है। ये नहीं बनाना था, वो पैसे बचाकर रखना चाहिए था जिससे साल 2014 में मोदी जी आएंगे और उनको ये पैसे दे दिए जाते। और देश में इतनी महंगाई नहीं बढ़ती।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, देश में हर चीज को लेकर मुस्लिम और मुगल जिम्मेदार हैं। क्या भारत के इतिहास में मुगलों की ही हुकूमत थी? उससे पहले कोई शासन नहीं था। क्या सम्राट अशोका का, चंद्रगुप्त मौर्य की सरकार नहीं थी? कई सरकारे थीं। लेकिन भाजपा की आंखों में सिर्फ मुगल दिखता है। एक आंख में मुगल और दूसरी में पाकिस्तान।

हमारे दादा और परदादा ने पाकिस्तान के पैगाम को ठुकराया था- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि, हमें न मुगलों से लेना है और न पाकिस्तान से मतलब है। जिन्ना से हमें क्या करना है। हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया था। आजादी के 75 साल का जश्न हम 15 अगस्त को मनाने जा रहे हैं। भारत में जितने मुस्लिम हैं, वो इस बात की गवाही देते हैं कि, उनके दादा और परदादा ने पाकिस्तान के पैगाम को ठुकराया था।

उन्होंने कहा कि, हमारे पूर्वजों ने भारत को अपना वतन माना था। भारत हमारा वतन है। हम भारत को नहीं छोड़ेंगे। तुम लाख नारे लगाओ ‘छोड़ कर जाओ… छोड़कर जाओ’। लेकिन हम भारत नहीं छोड़ेंगे। ओवैसी ने कहा कि, भारत छोड़कर जाना तो दूर की बात। हम जिंदा भी रहेंगे तो इस धरती पर सीना तानकर रहेंगे और मरेंगे भी तो इसी जमीन के अंदर जाएंगे।

देश में बेरोजगारी चरम पर है। इसके साथ ही महंगाई भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में आम आदमी परेशान है। जिसको लेकर एआईएमआईएम के प्रमुख व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें कई मुद्दों पर घेरा है।

और कहा कि, सरकार को सिर्फ मुगल ही दिखते हैं। जबकि पहले तो सम्राट अशोक और चंद्रगुप्त मौर्य की सरकार भी थी। लेकिन इनकी आंखों में सिर्फ मुस्लिम और मुगल ही दिखता है। ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए हर मुद्दे के लिए केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।


यह भी पढ़ें:  कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वसी गिरफ्तार : फंडिंग करने का आरोप, अब तक हो चुकीं 60 गिरफ्तारियां

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…