सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने लगवाई वैक्सीन, कहा-जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और कोविड की कोई भी वैक्सीन जरूर लगवाएं

लखनऊ। देश और प्रदेश में इन दिनों कोरोना का हाहाकार है ।हर इंसान कोरोना से बचना चाह रहा है और इससे बचने का सबसे सटीक तरीका कोरना वैक्सीन है। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में वैक्सीन लगवाई।अपर्णा यादव को को-वैक्सिन लगाई गई।

वैक्सीन लगवाने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि टीकाकरण की बड़ी आसान प्रक्रिया है।वैक्सिंग को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत की है। को-वैक्सिन सबसे बेहतर साबित हो रही है जिसको लेकर हम लोगों को गर्व होना चाहिए वही सभी लोगों से  निवेदन है कि जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कराएं और कोविड की कोई भी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
वंही बीते दिनों जब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया था तो  अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव के बयान को गलत ठहराया था उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीन को किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

वैक्सीन पूरे विश्व के लिए है। उन्होंने कहा था कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव को ऐसा नहीं कहना चाहिए कि यह किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित है।

ये भी पढ़ें- 

Abhinav Rastogi

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…