Loudspeaker विवाद के बीच इलाहबाद HC का फैसला : कहा- मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल ‘मौलिक अधिकार’ नहीं

द लीडर। महाराष्ट्र समेत देशभर में लाउडस्पीकर पर हो रहे विवाद के बीच इलाहबाद हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि, मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं हैं.

हाईकोर्ट ने अपना यह फैसला सुनाते हुए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किए जाने की इजाजत दिए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया. इलाहबाद हाईकोर्ट ने बदायूं की नूरी मस्जिद के मुतवल्ली की याचिका को खारिज कर दिया.

हाईकोर्ट ने अजान के लिए लाउडस्पीकर की इजाजत दिए जाने से किया इनकार

इसके साथ ही, हाईकोर्ट ने अजान के लिए लाउडस्पीकर की इजाजत दिए जाने से इनकार किया. बदायूं के बिसौली तहसील के दौरानपुर गांव की नूरी मस्जिद के मुतवल्ली इरफान की तरफ से याचिका दाखिल की गई थी.


यह भी पढ़ें : जोधपुर हिंसा मामले में अब तक 141 गिरफ्तार, गहलोत सरकार ने कहा- BJP और RSS ने की थी दंगा भड़काने की साजिश


याचिका में एसडीएम समेत तीन लोगों को पक्षकार बनाया गया था.  एसडीएम द्वारा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत वाली अर्जी को खारिज किए जाने को चुनौती दी गई थी.

अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना मौलिक अधिकार नहीं

याचिका में हाईकोर्ट से कहा गया था कि, मौलिक अधिकार के तहत लाउडस्पीकर बजाने की इजाजत मिलनी चाहिए. जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला और जस्टिस विकास बुधवार की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई. अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि, मस्जिद में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना मौलिक अधिकार में कतई नहीं आता.

लाउडस्पीकर की इजाजत के लिए कोई अन्य ठोस आधार नहीं दिए गए हैं. अदालत ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही, अदालत ने याचिका में की गई मांग को गलत बताया और अर्जी को खारिज किया.

राज ठाकरे ने दी थी ये चेतावनी

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. इसको लेकर एमएनएस चीफ ने धमकी देते हुए कहा था कि, जब तक लाउडस्पीकर से अजान दी जाएगी, हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी थी.


यह भी पढ़ें : ”बुलंदियों का बड़े से बड़ा निशान छुआ है… उठाया गोद में मां ने तब आसमान छुआ”, CM योगी की शान में शायर मुन्नवर राणा ने गढ़े कसीदे


indra yadav

Related Posts

वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी पर क्यों हुआ केस?

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा पहुंचे ओरी पर धार्मिक स्थल पर शराब पीने का आरोप है, जिसके चलते उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

बरेली से आसान होगी अजमेर शरीफ की राह, चलेगी एक और ट्रेन

अब टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की तरह हफ्ते में एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन बरेली से अजमेर के लिए नियमित चलेगी.