द लीडर हिंदी: आमद-ए-रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का मौक़ा. ईदमिलादुन्नबी पर 100 साला जश्न. ख़िलाफ़त हाउस से जब जुलूस-ए-मुहम्मदी का आग़ाज़ हुआ तो नबी की शान के नारों से फ़िज़ा गूंज उठी. मज़हबी और सियासी रंग एक रथ पर दिखा. बतौर चीफ़ गेस्ट भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद तो सदारत के फ़राइज़ मौलाना वली अशरफ़ अशरफ़ी अंजाम दे रहे थे. आज़ू-बाज़ू शिवसेना विधायक यामिनी जाधव, कांग्रेस विधायक अमीन पटेल, पूर्व विधायक मधु चौहान, AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफ़ेशनल AMP के सदर आमिर इदरीसी मौजूद थे.
यह वो जुलूस था, जिसमें छजन भुजगल, अरविंद सावंत, मधु चौहान भी पहुंची. आगाज़ ख़िलाफ़त हाउस और इख़्तेताम मुंबई के मुहम्मद अली रोड पहुंचकर हुआ.महाराष्ट्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी जश्न का माहौल देखने को मिला.जुलूस में जोशीले मज़हबी नारों के बीच सियासी रंग बिखरे नजर आए.वही इस खास मौके पर कांग्रेस, शिवसेना, AIMIM के नेता भी जुलूस में शामिल हुए.मौजूदा माहौल को देख जुलूस में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए.वही भीम आर्मी चीफ़ चंद्रशेखर आज़ाद बतौर चीफ़ गेस्ट मौजूद रहे.https://theleaderhindi.com/first-day-of-the-first-test-match-between-india-and-bangladesh-rohit-kohli-and-gill-proved-to-be-cheap/