वक्फ बोर्ड बिल पर बोले अखिलेश यादव , भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती…

द लीडर हिंदी : आज संसद में पुराने वक्फ कानूनों में बदलाव के लिए वक्फ संशोधन बिल 2024 पेश करने पर हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष इस बिल पर विरोध जता रहा है. वही दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसे बात कर दी है जिसने हलचल मचा दी. अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक पर कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है. उनका मकसद रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना है.अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है.उन्हें लिखकर देना चाहिए कि वक्फ की जमीनें नहीं बेची जाएंगी.

उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ‘वक़्फ़ बोर्ड’ का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है. रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह ज़मीन बेचना निशाना है.यहीं नहीं वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नजूल लैंड के बाद ‘भाजपाइयों के लाभार्थ योजना’ की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं. भाजपा क्यों नहीं खुलकर लिख देती : ‘भाजपाई-हित में जारी’ इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक़्फ़ बोर्ड की ज़मीनें बेची नहीं जाएंगी. उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए : भारतीय जमीन पार्टी. बता दें कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लोकसभा में पेश करने वाली है जिसे लेकर बयानबाजी का दौर जारी है.https://theleaderhindi.com/uproar-in-lok-sabha-as-soon-as-waqf-bill-was-introduced-modi-government-on-target-of-opposition-know-who-said-what/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

तीन चेहरों वाला आरिफ: नाम, जन्मतिथि और पहचान बदलकर बनवाए तीन पासपोर्ट, चौथे में हुआ भंडाफोड़ जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां

रामपुर/बरेली – फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें रामपुर निवासी एक युवक ने अपनी पहचान और दस्तावेजों से ऐसा जाल बिछाया कि पासपोर्ट विभाग भी वर्षों…

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।