अखिलेश यादव बोले-नौकरी के झूठे वादों ने बर्बाद किया युवाओं का भविष्य, सपा सरकार देगी रोजगार

द लीडर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक स्थित और बेरोजगारी के मुद्​दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. बोले-, ” भाजपा की अदूरदर्शी आर्थिक नीतियों की वजह से बेरोजगारी अपने चरम स्तर पर है. जिसने हजारों युवाओं के भविष्य में अंधेरा कर दिया. अर्थशास्त्रिों का मानना है कि आने वाले दिनों में आर्थिक मंदी का असर और तीव्र दिखेगा. ऐसे में बेरोजगारी की हालत और विस्फोटक हो सकती है.”

अखिलेश ने कहा कि, ”यही सरकार है, जो हर साल लाखों नौकरियां देने का वादा करते नहीं थकती थी. लेकिन सच्चाई ये है कि शिक्षक भर्ती हो या फिर डॉक्टर और दूसरे विभागों में नियुक्ति का मुद्​दा. हर जगह अडंगा लगता रहा.”

पूर्व सांसद बालेश्वर यादव दोबारा सपा में शामिल हो गए हैं.

”यहां तक कि साल 2016 में सपा सरकार में जो दारोगा भर्ती निकली थी. उसमें चयन-प्रशिक्षण भी दिलाया गया. लेकिन अभी तक उन्हें ज्वाइनिंग मिली है, न ही तनख्वाह. जबकि इन्वेस्टमेंट मीट में रोजगार देने के तमाम दावे किए गए थे. होर्डिंग-विज्ञापन लगवाए गए. कई समझौते भी हुए. लेकिन धरातल पर उद्योगोकरण को बढ़ावा नहीं मिला.”


इसे भी पढ़ें – UP : ‘सपा नेताओं के घर इसलिए गिराए, क्योंकि वे भाजपा के खिलाफ लड़ रहे’-अखिलेश यादव


 

गुरुवार को पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के हवाले से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि, ”सपा के समय जो आइटी हब बना. अमूल और सैमसंग प्लांट आए. आज भी उन्हें ही अपनी उपलब्धि बताकर पीठ थपथपाई जा रही है. इस सरकार में मेडिकल काॅलेज बने न एम्स चालू हो पाए. यूनिवर्सिटी भी नहीं बनीं. यही सब वे कारण हैं, जिससे नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट में यूपी का प्रदर्शन निचले स्तर पर दिखाया गया है.”

अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े वाकई में दिल दहलाने वाले हैं. अप्रैल 2020 में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई. इसी साल 30 मई को बेरोजगारी दर 17.88 फीसद तक पहुंचने की रिपोर्ट आई है. जिसमें शहरों में बेरोजगारी बढ़कर 10.8 फीसदी पर जा पहुंची है.


इसे भी पढ़ें – ‘अपने आकाओं के इशारे पर सपाईयों का उत्पीड़न करने वाले अफसर बख्शे नहीं जाएंगे’-प्रोफेसर रामगोपाल


 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा बड़े व्यापारियों की पार्टी है. इस कारण छोटे कारोबारियों की हालत खराब है. जबकि वे ही लोकल में रोजगार देते हैं. लेकिन सरकार ने कोई राहत न देकर उन्हें भी तंगी में फंसा दिया है. अखिलेश ने कहा कि 2020 में जब सपा की सरकार आएगी. तभी बेरोजगारों को काम मिलेगी.

अखिलेश यादव पिछले कुछ दिनों से सरकार पर काफी आक्रमाक होकर प्रहार कर रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर कई दिनों से सपा और पार्टी अध्यक्ष सरकार पर हमलावर है. और सत्तारूढ़ दल पर सरकार तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं.


इसे भी पढ़ें – UP Politics : ‘जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव भाजपा नहीं डीएम और एसएसपी लड़ रहे’-अखिलेश यादव


 

गुरुवार को ही यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद यादव ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. ये कहते हुए कि जिला ंपंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ये साफ हो जाएगा कि किसके ज्यादा अध्यक्ष बनते हैं.

 

Ateeq Khan

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…