द लीडर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये योगी नहीं है. अगर कोई योगी होता तो जनता को इतना दुख नहीं देता.
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर लड्डू बांटे जा रहे हैं. खुशी मनाई जा रही है. जो बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं वो भी बधाईयां दे रहे हैं. इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ हो नहीं सकता है. जनता सब देख रही है और समय आने पर हिसाब-किताब करेगी.
BJP has constantly been involved in hooliganism. Our sisters were humiliated and disrespected. No one would have imagined it. This was only to win the Block President elections. Their celebrations were based on the mockery of democracy: Akhilesh Yadav, Samajwadi Party President pic.twitter.com/scPkltZ1CY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 11, 2021
लोकतंत्र में जितना नंगा नाच भाजपा ने किया, उतना आज तक किसी पार्टी ने किया. इतनी गुंडागर्दी, जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती. जिस प्रदेश की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस बात पर लगे हो कि पर्चा कैसे छीना जाएगा. बहनों के कपड़े कैसे छीन जाए. वहां कैसे दृश्य देखने को मिलेंगे. ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नतीजों के बाद प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ये बातें कही.
सरकार को जनादेश की परवाह नहीं
उन्होंने कहा कि सरकार को लोकतंत्र में बहुमत जिसे मिला उसकी कोई परवाह नहीं. जनादेश की कोई परवाह नहीं. जानबूझकर, रणनीति और योजना के तहत ऐसे चुनाव कराए गए. जिसका परिणाम सबके सामने है. लोकतंत्र में इतना नंगा नाच किसी पार्टी ने किया होगा, जितना भाजपा ने किया. इतनी गुंडागर्दी जिसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती.
Political War : ”UP में राक्षस राज, लोकतंत्र का चीरहरण कर रहे रावण”-तेजस्वी
पर्चा छीनने में लगी रही सरकारी मशीनरी
अखिलेश ने आगे कहा कि यदि कोई प्रत्याशी नामांकन के लिए पर्चा खरीद करके ले गया है तो प्रशासन ने पूरा इंतजाम किया कि उसका पर्चा कैसे छीना जाएगा. जिस प्रदेश की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस बात पर लगे हो कि पर्चा कैसे छीना जाएगा. वहां कैसे दृश्य देखने को मिलेंगे इसकी कल्पना नहीं की जा सकती.
अच्छे समाज के सपने दिखाने वालों ने की बहनों से अभद्रता
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बहनों के साथ क्या व्यवहार हुआ. उनके कपड़े छीन लिए गए. उनका जो अपमान हुआ उसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. ये सपना दिखा रहे थे कि समाज को अच्छे रास्ते पर ले जाएंगे. उन्होंने बहनों के साथ कैसा व्यवहार किया, वो भी सिर्फ इसलिए कि वो कहीं ब्लॉक प्रमुख न बन जाए. पैसा चला, वो अलग बात है. झूठे मुकदमे और गंभीर धाराएं लगाकर लोगों को घरों में रहने तक नहीं दिया गया.
लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर बांटे लड्डू
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर लड्डू बांटे. खुशी मनाई. बोले- सीएम योगी नहीं हो सकते. अगर कोई योगी होता तो शायद जनता को इतना दुख नहीं देता. लखीमपुर में बहनों के साथ जो हुआ उसकी बाकायदा रिकार्डिंग है कि कौन-कौन उसके कपड़े छीन रहे थे. दोनों बहनें हमसे मिलने आईं. हमने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके सम्मान के लिए पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी.
UP Block Pramukh Chunav : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- भाजपा प्रत्याशियों ने 825 में से 635 सीटें जीतीं, सपा को 51 सीटें मिलीं
एसपी सिटी को मारा गया थप्पड़, पत्रकार पिटे
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इटावा के एसपी सिटी मोबाइल पर किसी वरिष्ठ अधिकारी से बात करते हुए खुद ही कह रहे थे, भाजपा के जिलाध्यक्ष और विधायक बम, पथराव से कानून व्यवस्था को खराब कर रहे थे. प्रदेश में एसपी सिटी थप्पड़ खा जाए, कई पत्रकार पीटे जाए मगर इस सरकार को इसकी परवाह नहीं. इस सरकार को केवल इस चीज की परवाह है कि उनका मुंह मीठा हो जाए. उनके सबसे ज्यादा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख जीत जाए. अौर तो और, जो बड़ी कुर्सी पर बैठे हैं वो भी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ते देख बधाईयां दे रहे हैं. इस ज्यादा शर्मनाक और कुछ हो नहीं सकता है. यह सब जनता ने देखा है. समय आने पर जनता इसका हिसाब-किताब करेगी.
कोरोना काल में आंकड़े छिपाने में लगी रही सरकार
उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में भी सही आंकड़े नहीं दिए. ड्यूटी पर कोरोना से मरने वाले शिक्षकों की संख्या में भी खेल किया. पहले सिर्फ तीन लोगों की मौत होने की बात कही, लेकिन जब शिक्षक संगठनों और सपा ने सवाल खड़े किए तो सरकार को स्वीकार करना पड़ा कि कितनी बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत हुई. कोरोना के दौरान लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में तड़पकर दम तोड़ दिया. सरकार मदद के बजाय अगिनत मौतों का आंकडा छिपाने में लगी रही.