बरेली से आसान होगी अजमेर शरीफ की राह, चलेगी एक और ट्रेन

द लीडर हिंदी: आला हजरत की नगरी बरेली से बड़ी संख्या में अकीदतमंद हाजिरी देने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह अजमेर शरीफ जाते हैं. उर्स-ए-ख्वाजा के वक्त तो दूसरे राज्यों के तमाम अकीदतमंद बरेली में हाजिरी देने के बाद ही अजमेर रवाना होते हैं. अब तक अजमेर के लिए बरेली जंक्शन से सीधे एक ही ट्रेन आला हज़रत एक्सप्रेस होने से लोगों को मुश्किलें होती थी.

ऐसे में रेलवे ने यात्रियों की इस मुश्किल को आसान करने का फैसला लिया है. अब टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की तरह हफ्ते में एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन बरेली से अजमेर के लिए नियमित चलेगी. 30 मार्च से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ट्रेन अजमेर के लिए रवाना होगी. इसी तरह 31 मार्च से सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को बरेली वापस लौटेगी.

रेलवे की ओर से एक और सहूलियत यात्रियों काे मिलेगी. वो है किराये में कटौती की. क्योंकि अभी तक स्पेशल ट्रेन होने के कारण किराया ज्यादा देना होता है. जो नियमित रूप चलने पर कम हो जाएगा. इससे अजमेर जाने वाले यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा.

रेलवे की ओर से जारी नए शिड्यूल के अनुसार, 15092 टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस टनकपुर से शाम 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी. जो 8 बजकर 5 मिनट पर भोजीपुरा, 8 बजकर 45 मिनट पर इज्जतनगर, 9 बजकर 10 मिनट पर बरेली सिटी और 9 बजकर 20 मिनट पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन अगले दिन दोपहर में 1 बजकर 20 मिनट पर अजमेर जंक्शन पहुंचेगी.

उधर, वापसी में 15091 दौराई-टनकपुर एक्सप्रेस अजमेर जंक्शन से 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी. जो अगले दिन सुबह 6:35 मिनट पर बरेली जंक्शन पहुंचेगी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…