द लीडर हिंदी: देश में लोकसभा चुनाव का महारण सजा है. कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा. तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है.इसी बीच सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव के साथ के अभिनव स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला है. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझ कर गर्मी में वोटिंग करा रही है.
यह वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकता है. मैं आपसे अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें. यह वोट आपका जीवन बदल सकता है. जितनी वोटिंग होगी, उससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा. यह वोट आपका जीवन बदल सकता है. जितनी वोटिंग होगी, उससे लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा.अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा सरकार के जुमले और झूठ का नाम गारंटी है. महंगाई इसलिए है, क्योंकि सरकार मुनाफा ले रही. न इन्वेस्टमेंट आया है और न ही रोजगार. डिफेंस कॉरिडोर कहा चल रहा है. भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ जगह से सूचना आ रही है कि बीजेपी वाले अभद्रता कर रहे हैं.
ये लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है- डिंपल
इस दौरान डिंपल यादव ने कहा कि बेरोजगारी औ रमहंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है.
धर्मेंद्र यादव ने कहा- गठबंधन को बढ़त मिलेगी
बताते चले पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव और इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव ने भी सैफई के अभिनव आदर्श मतदान केंद्र पर मतदान किया है. इस दौरान धर्मेंद्र यादव ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा देश के संविधान को बचाना है. इस चुनाव में गठबंधन को बढ़त मिलेगी