बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के इन जिलों में फिर बम मिलने से हड़कंप, प्रशासन की मंशा पर उठे सवाल ?

द लीडर। बीरभूम नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से लगातार क्रूड बम और हथियारों की बरामदगी हो रही है. अब मालदा और मुर्शिदाबाद जिले में बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में बोगलुई गांव नरसंहार के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपराधियों पर नकेल कसने का फरमान जारी किया था, उस फरमान के बाद से राज्य पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में अभियान चला रही है और लगातार क्रूड बम और हथियार जन्न किये जा रहे हैं.

मालदा और मुर्शिदाबाद जिले में फिर से क्रूड बम मिले

सोमवार की रात ओर मंगलवार की सुबह मालदा और मुर्शिदाबाद जिले में फिर से क्रूड बम मिले हैं. घटना स्थल पर बम स्कायड की टीम पहुंच कर बम को जब्त किया है और उन्हें निष्क्रिय करने की तैयारी में जुट गये हैं. दूसरी ओर भारी मात्रा में बम की बरामदगी के बाद इलाके में हड़कंप म गया है.


यह भी पढ़ें: रमज़ान में दरगाह आला हज़रत का पैग़ामः ज़कात के पैसे से ग़रीब को कारोबार कराएं

 

मालदा जिले के मालदा में मंगलवार की सुबह ढेर सारे बम बरामद किये गये ये बम मालदा के कालियाचक के दक्षिण लक्ष्मीपुर में बरामद किया गया ताजा बम के दो जार झाड़ियों में छिपे थे मौके पर मौजूद पुलिस और बम स्काड की टीम पहुंच कर बम को निष्क्रिय करने में जुटे हैं.

चशकापुर से बमों से भरा बैग बरामद

दूसरी ओर, मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में फिर बैग भरे ताजा बम बरामद हुए हैं. पुलिस ने गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद सोमवार शाम समसेरगंज के चशकापुर में सड़क किनारे जंगल से ताजा बमों से भरा बैग बरामद किया गया.

घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया. जगह घेर ली गई है. बमों को डिफ्यूज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बम किसने रखे थे.

इलाके में हड़कंप, दहशत में लोग

गौरतलब है कि, शुक्रवार की सुबह गांव फरक्का हजारपुर में शिशु शिक्षा केंद्र के पीछे लीची बगान से बम व विस्फोटक बरामद किया गया था. बम मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने मुर्शिदाबाद में दो अलग-अलग जगहों से एक तमंचा, एक राउंड गोला बारूद और 23 बम बरामद किए हैं.

समशेरगंज थाने की पुलिस ने एक तमंचा और गोला बारूद सहित 16 बम बरामद किए हैं. पुलिस ने घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बम बरामद किए जा रहे हैं.

बीरभूम में अब तक 400 बम और 30 किलो विस्फोटक बरामद

पिछले चार दिनों में बीरभूम में 400 बम और 30 किलो विस्फोटक बरामद किया गया है. अलग-अलग जगहों से हथियार और बम बरामद किए गए हैं. हालांकि अभी भी बमबारी जारी हैय हलीशहर के भाटपारा में नगर पालिका उपाध्यक्ष के घर पर बम धमाका हुआ.

प्रशासन की मंशा पर उठे सवाल ?

राज्य में इतने हथियार, कहां से आ रहे हैं बम? बोगटुई घटना के बाद से राज्य भर में जिस तरह से बम और हथियार बरामद हुए हैं, उससे प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं.

गांव में हर गली की तलाशी कर बम और विस्फोटक बरामद किया जा रहा है, लेकिन क्या स्थानीय प्रशासन को इस बारे में कुछ पता नहीं था? या प्रशासन मुख्यमंत्री के निर्देश का इंतजार कर रहा था? विरोधी सवाल उठा रहे हैं. मुर्शिदाबाद के सीमावर्ती इलाकों से बम और हथियारों की बरामदगी ने कई सवाल खड़े किए हैं.


यह भी पढ़ें: रहस्मयी अदाकारा परवीन बॉबी: जाे ईसाई बनीं, दफन हुईं मुस्लिम कब्रिस्तान में

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…