द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एंटी करप्शन की टीम ने शानदार काम किया है. रिटायरमेंट के बाद एक-एक पैसा जोड़ने और बाक़ी की ज़िंदगी में ज़रूरतें जैसे-तैसे पूरी करने को जद्दोजहद करने वालों से वसूली हो रही थी. वो सीएमओ की नाक के नीचे. उनके दफ़्तर में प्रशासनिक अधिकारी पेंशनरों की जेब हल्की करके अपनी जेब भरने में लगे थे. सीएमओ कार्यालय में चिकित्सा प्रतिपूर्ति रिटायरमेंट पटल देख रहे थे.
लंबे समय से शिकायतें बहुत थीं लेकिन क़ानून सुबूत मांगता है, जैसा हाल था. आख़िरकार एक पीड़ित ने हिम्मत की. मामला एंटी करप्शन तक पहुंचा और मोटी काटने में लगे सीएमओ दफ़्तर के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र सिंह पर हाथ डाल दिया गया. उन्हें महाराणा प्रताप ज़िला अस्पताल के सीएमओ दफ़्तर से पकड़कर कोतवाली ले आया गया है. जेल भेजने से पहले मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है. इससे सीएमओ दफ़्तर में खलबली भी मची हुई है. अभी इतना ही इस ख़बर पर बरेली बुलेटिन में डिटेल से बाद करेंगे.