द लीडर : उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को एक युवक ने 100 फुट ऊंची पानी की टंकी से प्रेमिका के सामने छलांग लगा दी. युवक और उसकी प्रेमिका एक साथ अस्पताल में काम करते थे. घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो उसने टंकी से कूद कर जान दे दी. घटना सरायलखनसी थाना क्षेत्र की है.
बलिया के रसड़ा तहसील के बैजलपुर गांव निवासी सतीश कुमार ( 26 साल ) मऊ के फातिमा अस्पताल में लैब टेक्नीशियन थे. उसकी कथित प्रेमिका भी अस्पताल में काम करती है. रविवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया. इसके बाद संतोष अस्पताल कैंपस में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और संतोष को नीचे उतरने के लिए कहा, मगर वह प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा ।
मऊ,। थाना कोतवाली क्षेत्र के फातिमा अस्पताल के पानी की टंकी पर चढ़कर एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते टंकी से कूदकर आत्महत्या कर दिया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है
मृतक सतीश कुमार (26 वर्ष) पुत्र जगदीश
निवासी- बैजलपुर , रसड़ा, बलिया है। pic.twitter.com/bDOpghQQk9— Er.. ||Suraj Saini|| (@surajsa34894320) May 9, 2021
पुलिस ने प्रेमिका को बाहर बुलाया, तभी संतोष ने टंकी से छलांग लगा दी. इससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. यह देख पुलिस और अस्पताल प्रशासन के लोग टंकी की तरफ दौड़ पड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया.
नोट : खबर के साथ अटैच वीडियो के दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. द लीडर इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं करता है.