The leader Hindi: भारत में कोरोना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में भी मास्क पहनकर गए थे।सदन में सभी का मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग के बाद गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने लोकसभा में कहा कि नए वैरिएंट से चुनौती बढ़ी है, हर प्रॉटोकॉल का पालन करना जरूरी है। हमने कोविड महामारी का मैनेजमेंट किया है। 90% आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। 25 करोड़ से ज्यादा आबादी को प्रिकॉशन डोज लग चुकी है। उधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने भी कोरोना को लेकर इमरजेंसी मीटिंग की।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कहा है कि देश में कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तुरंत शरू कर दिया जाए। इस बीच एक अच्छी खबर है। कोरोना के इलाज में काम आने वाली पैरासिटामॉल, एमोक्सीसिलिन और रेबेपैराजोल जैसी दवाओं के दाम कम होंगे। 127 दवाओं की कीमतें घटा दी जाएंगी। LNJP अस्पताल के MD डॉ. सुरेश ने कहा कि दिल्ली में बीएफ.7 वैरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है। हम पूरी तरह से तैयार और सतर्क हैं। राजस्थान में भाजपा ने अपनी जन आक्रोश यात्रा स्थगित की। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी। चीन में हाहाकार मचा रहे BF-1 वैरिएंट के 4 केस भारत में भी मिले हैं। दिल्ली में कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है।UP में विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच की जाएगी। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया- चीन से भारत और भारत से चीन के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। अभी चीन से आने वाली कनेक्टिंग फ्लाइट को रोकने का आदेश जारी नहीं हुआ है। कोरोना को लेकर IMA की गाइडलाइंस आई हैं जिसके अनुसार शादी समारोह, रैली को टाला जाए ,पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनें और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को टाला जा सकता है।
ये भी पढ़े: