30 देशों में मिल चुके ‘कप्पा वैरियंट’ ने दी राजस्थान में दस्तक, सामने आए 11 मामले

द लीडर हिंदी, जयपुर। राजस्थान में कोरोना के आंकड़ों ने जरूर राहत दी हैं लेकिन अब कोरोना के नये वैरियंट कप्पा ने प्रदेश में प्रवेश से चिंता बढ़ा दी हैं। प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट के 11 मरीज संक्रमित मिले है।

यह भी पढ़ें: केरल में जीका वायरस का बढ़ा खतरा, 17-18 को संपूर्ण लॉकडाउन

कप्पा वैरिएंट के मिले 11 मामले

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में 11 केस में से 4-4 केस अलवर और जयपुर, 2 बाड़मेर से और 1 भीलवाड़ा से है। इन सभी सैंपल में से 9 की रिपोर्ट दिल्ली स्थित आईजीआईबी लैब और 2 की रिपोर्ट एसएमएस स्थित जिनोम सीक्वेंसिंग मशीन से हुई जांच से मिली है।

यूपी में भी कप्पा वैरिएंट के दो मामले मिले

जिन लोगों में ये सैंपल लिए गए है वे मई-जून में पॉजिटिव हुए थे। इससे पहले इस नये वैरियंट के मरीजों की पहचान देश के उत्तरप्रदेश राज्य में पिछले 5 दिन पहले हुई थी। वहां 2 सैंपल में इस वैरियंट के केस मिले थे। राजस्थान में कुछ दिन पहले ही बीकानेर में डेल्टा प्लस वैरियंट का भी केस मिला था।

यह भी पढ़ें:  यूपी सरकार के कांवड़ यात्रा निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, जारी किया नोटिस

30 देशों में मिल चुका है कप्पा वैरिएंट

विशेषज्ञों की माने तो, कप्पा वैरिएंट 30 देशों में मिल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न कहा है, यानी इसके बारे में ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। कप्पा वैरिएंट बी.1.617 वैरिएंट के म्यूटेशन से ही पैदा हुआ है, जो डेल्टा वैरिएंट के लिए भी जिम्मेदार है।

राजस्थान में कई जिले कोरोना मुक्त हुए

राजस्थान में 33 में से 3 जिले प्रतापगढ़, धौलपुर और बूंदी कोरोना मुक्त हो चुके है। वहीं बांसवाड़ा, जालौर, करौली, पाली जिले ऐसे है जहां केवल एक-एक एक्टिव केस बचा है। यह जिले भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो सकते है।

यह भी पढ़ें:  दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में 3 आतंकी ढेर, लश्कर कमांडर एजाज उर्फ ​​अबू हुरैरा भी मारा गया

प्रदेश में अभी भी 613 मरीजों का इलाज चल रहा

राजस्थान में वर्तमान में अभी भी 613 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा केस जयपुर जिले में 1.87 लाख से ज्यादा आए है और मौत भी सबसे ज्यादा यहीं हुई है।

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…