द लीडर। देश में कोरोना की लहर अब तांडव मचाने लगी है। एक तरफ जहां केसों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों में भी लक्षण देखने को मिल रहे है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, हैदराबाद में कोविड के साथ बच्चों का अस्पताल में भर्ती होना बढ़ रहा है। ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण होते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि, डॉक्टर कह रहे हैं कि, संक्रमित होने वाले बच्चों को अपने परिवार के किसी सदस्य से संक्रमण हो सकता है।
डॉ. प्रीतम कुमार रेड्डी, सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ और नियोनेटोलॉजिस्ट, रेनबो हॉस्पिटल्स के हवाले से कहा गया है कि, जब हम उन बच्चों का परीक्षण कर रहे हैं, जिनके परिवार का कोई अन्य सदस्य अस्वस्थ है, उनमें से लगभग 50 प्रतिशत सकारात्मक परीक्षण कर रहे हैं। हालांकि आमतौर पर ऐसे लक्षणों की जांच नहीं की जाएगी, लेकिन अब जब तीसरी लहर शुरू हुई है, तो यह परीक्षण के लिए एक संकेत है.
यह भी पढ़ें: मौलाना तौक़ीर, ओवैसी और अखिलेश, मुसलमान वोट पर किसका कितना हक़
डॉक्टर ने कहा कि, अधिकांश मामले आउट पेशेंट या ऑनलाइन परामर्श के हैं, जबकि पिछले कुछ दिनों में 3-4 प्रवेश गैर-आक्रामक ऑक्सीजन समर्थन के लिए हुए हैं। अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल के एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि, जब तक परीक्षण नहीं किया जाता है, तब तक सर्दी, खांसी या बुखार के हर मामले को कोविड -19 के लक्षण के रूप में माना जाना चाहिए।
24 घंटे के मिले 1 लाख 68 हजार नए केस
देश-दुनिया में कोरोना महामारी की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए केस में कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 68 हजार 63 नए केस सामने आए हैं जबकि 277 लोगों की मौत हो गई।कल की तुलना में आज कोरोना के नए केस में 6.4 फीसदी की कमी आई है। सोमवार को 1 लाख 79 हजार नए केस सामने आए थे। हालांकि, इस दौरान 69,959 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इस नए केस का आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 हो गए हैं। जबकि, अब तक इस महामारी के चलते 4 लाख 84 हजार 213 लोगों की जान चली गई।
COVID-19 | India reports 1,68,063 fresh cases, 69,959 recoveries & 277 deaths in the last 24 hours
Active case tally reaches 8,21,446. Daily positivity rate (10.64%)
Omicron case tally at 4,461 pic.twitter.com/ikKRh2Xh6G
— ANI (@ANI) January 11, 2022
कोविड-19 से अब तक देश में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 से अब तक देश में 3 करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, ओमिक्रोन के बढ़े खतरे के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 8 लाख 21 हजार 446 हो गई है। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 15,79,928 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 69 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पहले दिन इतने लोगों को दी गई प्रीकॉशन डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी कि, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि के बीच सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की ‘एहतियाती’ खुराक देने की शुरुआत के पहले दिन अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अग्रिम मोर्चे के नौ लाख से अधिक लोगों को यह खुराक दी गई।
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा हिंसा के ख़िलाफ सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार शाम सात बजे तक 82,76,158 खुराक लगायी गई, जिसके साथ ही देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की कुल 152.78 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि, सोमवार को दी गई खुराकों में से 15-18 आयुवर्ग के लाभार्थियों को दी गई 21,49,200 खुराक शामिल हैं। इसने कहा कि, सोमवार को 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र लाभार्थियों को 2,54,868, स्वास्थ्यकर्मियों को 4,91,013 जबकि अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को 1,90,383 एहतियाती खुराक दी गईं।