द लीडर हिंदी: नीट-यूजी मामले पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार से कई सवाल पूछे.कांग्रेस ने नीट यूजी परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाते हुए इसे व्यापमं 2.O का नाम दिया है. वही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक बयान जारी करते हुए पार्टी ने कहा कि मोदी सरकार इन आरोपों को मिटाना चाहती है. सरकार कोई जवाबदेही नहीं चाहती है.कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान देश के नागरिकों पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि छात्रों को विरोध के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यह बयान 24 लाख नीट के अभ्यर्थियों के जख़्म पर नमक छिड़कने जैसा है.उन्होंने कहा, “हम यह मांग करते हैं कि 580 से ज़्यादा अंक पाने वाले छात्रों के परीक्षा केंद्रों के नाम जारी किए जाएं. 12वीं के बोर्ड के मार्क्स का मिलान नीट के टॉपर्स के साथ किया जाए.
“”जिन एग्ज़ाम सेंटर पर औसत से ज्यादा हाई मार्क्स वाले परीक्षार्थी हैं, उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जारी की जाए. साथ ही उन तमाम बच्चों की सूची जारी की जाए, जिन्होंने एग्ज़ाम सेन्टर बदलने के विंडो का लाभ उठाते हुए अपने सेन्टर्स बदले.”उन्होंने कहा, “इस बार परीक्षा में 67 छात्रों को 720 में से 720 अंक मिले हैं. पिछले आठ सालों में सिर्फ सात ऐसे छात्र थे जिन्होंने 720 में से 720 अंक मिले हैं.” वही इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखते हुए कहा,”नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है.
“मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि किसी भी बच्चे के करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा.”वही “इस मामले से जुड़े तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संज्ञान में है. माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे, सरकार उसे पूरा करेगी. नीट की काउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है और अब इस दिशा में भ्रमित हुए बिना आगे बढ़ने की आवश्यकता है.नीट यूजी परीक्षा में घोटाले के आरोप लग रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई कर रहा है और अगली सुनवाई 8 जुलाई को है.एनटीए ने 1563 बच्चों को दिए गए ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है. एनटीए अब इन छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा आयोजित करेगा.https://theleaderhindi.com/this-message-from-congress-can-create-tension-before-pm-modis-varanasi-visit-read/