अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने की विभागीय समीक्षा बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री श्री ओमप्रकाश राजभर ने आज विधानसभा स्थित तिलक हाल में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रदेश काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान धूमधाम से मना रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि 09 से 15 अगस्त, 2024 तक सभी मदरसों में काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाए।

इस अवसर पर मदरसों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सुलेख एवं निबन्ध प्रतियोगिता, भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्रधुन एवं ब्रास बैंड का वादन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाए। बच्चों की प्रभात फेरियां निकलें। मदरसों में तिरंगा लाइटिंग कराई जाए एवं सभी मदरसों में स्वतंत्रता सेनानियों एवं क्रांतिकारियों से संबंधित आलेख पढ़कर बच्चों को सुनाई जाए। पूरे कार्यक्रम का सेल्फी/रील/वीडियो/झण्डे के साथ फोटो लेकर हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर एवं नमो ऐप पर अपलोड किया जाए। जिससे कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी हो सके।

पंचायतीराज मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान विभाग द्वारा संचालित मदरसा ई-लर्निंग ऐप (मेला) को सभी बच्चों को डाउनलोड करायें ताकि इस ऐप का उचित उपयोग किया जा सके। इस मोबाइल ऐप के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया है। छात्र-छात्रा इस ऐप को डाउनलोड कर उसमें उपलब्ध पाठय सामग्री का अपने अध्ययन में उपयोग कर सकते हैं।

एससीईआरटी टीम द्वारा शिक्षकों के अभिमुखीकरण के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (एआई) पर ओरियन्टेशन माडयूल तैयार किया गया है। इस संबंध में कुल 22 वीडियो भी बनाये गये हैं। मदरसा शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को इस नई  तकनीकी की जानकारी दी जाए। एआई तकनीक का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग एवं गूगल मैप में बेहतर ढंग से बच्चे कर सकते हैं।

बैठक में मौजूद अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री श्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि काकोरी टेªन एक्शन शताब्दी महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान पर विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जाए एवं सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपने-अपने जनपदों के सम्मानित जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलायें। कार्यक्रमों की वीडियो एवं सेल्फी सोशलमीडिया पर अपलोड करें एवं प्रेस प्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम के कवरेज के लिए आमंत्रित करें। जिससे कि कार्यक्रम की भव्यता एवं सुंदरता जन-जन तक पहुंचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्रों के कल्याण के लिए चलाई जा रही छात्रवृत्ति योजना की जानकारी अधिक से अधिक छात्रों को हो सके। मदरसों को और अधिक आधुनिक बनाया जाए। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को एआई तकनीकि से जोड़ते हुए उन्हें नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराई जा सकती हैं।

  • SM Zaidi

    Related Posts

    बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

    बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

    द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…