जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमला, कैप्टन समेत 5 जवान शहीद, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

द लीडर हिंदी : जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार रात यहां डोडा जिले के डेसा में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए.एक पुलिस कर्मी की भी मौत हुई है.बतादें मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी. सर्चिंग के दौरान आतंकी फायरिंग करते हुए भागे. घना जंगल होने की वजह से वे बच निकले.

सोमवार रात 9 बजे के आसपास फिर गोलीबारी हुई. इसमें 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.वही शहीद हुए जवानों में से एक झुंझुनूं जिले के बुहाना तहसील के भैसावता कलां के रहने वाले अजय सिंह हैं. वह राष्ट्रीय राइफल्स में सिपाही थे. सेना इलाके में हेलिकॉप्टर, ड्रोन से आतंकियों की तलाश कर रही है.हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कश्मीर टाइगर्स ने ली है. संगठन ने दावा किया है कि उनके हमले में आर्मी के कैप्टन समेत 12 जवान मारे गए हैं, जबकि 6 घायल हैं.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.