बरेली में बीच सड़क युवक का रेता गला, पब्लिक बनी रही तमाशाई

0
17

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में एक के बाद एक चौंकाने और सनसनी फैलाने वाली वारदात हो रही हैं. प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए दिनदहाड़े सरेआम फायरिंग का चर्चा बना ही हुआ है, शाही में उधार के पैसे वापस नहीं करने पर महेंद्र ने ओमशंकर को तेज़ रफ़्तार वाहन के आगे धक्का दे देकर मार डाला था. अब बारादरी थाने के इलाक़े में वनखंडीनाथ मंदिर मार्ग पर बेहद दुस्साहसिक वारदात हुई है. मोमेज़ बेचने वाले रिंकू ने मामूली कहासुनी के बाद शफ़ीक़ नाम के युवक पर धारदार हथियार चला दिया. वो शफ़ीक को ज़मीन पर गिराकर दबंगई दिखाता रहा.

पब्लिक यह सब देखकर गुज़रती रही. कुछ लोग मोबाइल से वीडियो भी बनाते रहे लेकिन किसी ने भी शफ़ीक़ को बचाने की कोशिश नहीं की. जब रिंकू का ग़ुस्सा ठंडा हो गया तो थोड़ी दूर ही चौकी से पुलिस मौक़े पर पहुंची. बेहोशी की हालत में शफ़ीक़ को निज़ी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसकी गर्दन में गहरा घाव है. वो वनखंडीनाथ में कहीं आसपास का रहने वाला बताया जा रहा है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस रिंकू की तलाश कर रही है. जो अभी हाथ नहीं आया है. घायल शफ़ीक़ के परिजनों की तरफ से मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है.

बतादें बरेली में बीच सड़क पर गिराकर एक युवक का गला रेतने का वीडियो सामने आया है.वारदात बारादरी थाना क्षेत्र के बनखंडी नाथ मंदिर रोड की है. आरोप है कि मोमोज का ठेला लगाने वाले रिंकू का पास में रहने वाले मोहम्मद शफीक से विवाद हुआ था.