ओमिक्रॉन को लेकर योगी सरकार अलर्ट : यूपी में बढ़ेगी सख्ती, वीकेंड कर्फ्यू पर हो सकता है फैसला

0
240

द लीडर। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. वहीं अब कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए फिर से पाबंदियों का दौर शुरू होने वाला है. क्योंकि, कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है. वहीं सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्ती बढ़ा सकती है. ये हम इसलिए कह रहे है कि, क्योंकि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ स्वास्थ्य सलाहकार समिति के साथ आज समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही शाम 6.30 बजे कोरोना को लेकर टीम-09 की बैठक होगी.

यूपी में बढ़ सकती है सख्ती

दिल्ली, मुबंई और उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. कोविड के बढ़ते केस के मद्देनजर यूपी में सख्ती बढ़ सकती है. सिनेमाहॉल, मॉल, स्वीमिंग पूल समेंत वीकेंड कर्फ्यू पर निर्णय लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: कब खत्म होगा योजनाओं से भ्रष्टाचार : बलरामपुर में बच्चों को बांटी गई साइकिल, श्रम विभाग पर लगे आरोप

 

फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू

देश में बढ़ते कोरोना के मामले और ओमिक्रोन के केस को देखते हुए यूपी सरकार अलर्ट मोड पर है. राज्य में कोरोना का कहर बढ़ने से पहले ही सरकार ने फिर पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. 25 दिसंबर से ही यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा शादी समारोहों में भी अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो पाएंगे. अभी यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है.

पिछले 24 घंटे में आए 572 केस

यूपी में 24 घंटों के भीतर 572 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं. जिससे प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. महज दो दिनों के भीतर यहां पर कोरोना के दोगुने केस हुए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को एक बार फिर कोविड के प्रोटोकॉल को फॉलो करने की हिदायत दी हैं. यूपी के 4 जिलों के भीतर कोविड के सबसे ज्यादा 64% केस दर्ज किए गए हैं.

सोमवार को जारी कोविड के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के चार जिले मुख्य तौर पर कोविड से प्रभावित हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हैं जहां पर कुल 193 केस आए हैं तो वहीं गौतमबुद्ध नगर से 101, राजधानी लखनऊ में कुल 86 और मेरठ में 49 कोरोना केस आए हैं.

एक और वैरिएंट का वैज्ञानिकों ने लगाया पता

ओमिक्रोन वायरस से जहां देश में हाहाकार मचा हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. ओमिक्रॉन के बाद वैज्ञानिकों ने कोरोना के एक और वैरिएंट (Variant IHU) का पता लगाया है. जानकारी के मुताबिक, Variant IHU पूरे 46 बार रूप बदल चुका है. माना जा रहा है कि यह मूल कोविड वायरस के मुकाबले ज्यादा टीका प्रतिरोधी और संक्रामक हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, Variant IHU की खोज फ्रांस में हुई है. फ्रांस के मारसैल में नए वैरिएंट के 12 मामले सामने आए हैं. ये मामले उन लोगों में देखने को मिले हैं जो अफ्रीकी देश कैमरून से लौटे थे.


यह भी पढ़ें:  तेजी से पैर पसार रहा संक्रमण : कोरोना की चपेट में आए CM केजरीवाल, मनोज तिवारी और बाबुल सुप्रियो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here