दिल्ली में अवैध कब्ज़े पर चला योगी का बुलडोज़र

0
266

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है तबसे प्रदेश में अवैध कब्जे पर कार्यवाही लगातार हो रही है,अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यूपी के बाद अब देश की राजधनी दिल्ली पहुंच चुका है। सीएम योगी के निर्देश पर मदनपुर खादर में सिंचाई विभाग को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। 6 एकड़ की इस जमीन की कीमत अरबों में बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए एंटी भूमाफिया पोर्टल की शुरूआत की थी।इसके बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया। दिल्ली स्थित मदनपुर खादर में जलशक्ति सिंचाई विभाग के हेडवर्क्स खण्ड आगरा नहर ओखला द्वारा खसरा नंबर-612 की निशानदेही के बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जिसके तहत कुल छह एकड़ (2.62 हेक्टेयर) जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here