बरेली में पुलिस ने जुनैद और लाडला पर क्यों चलाई गोली ?

0
37

द लीडर हिंदी : घड़ी की सुइयां रात के साढ़े 10 बजा रही थीं. यूपी के ज़िला बरेली में एसओजी. सर्विलांस सेल और फतेहगंज पूर्वी पुलिस उचसिया लखनापुर रोड पर चेकिंग कर रही थी. अंधेरे में बाइक की आवाज़ सुनाई देने पर पुलिस की टीम एलर्ट हो गई. डिस्कवर मोटर साइकिल पर दो युवक सवार थे. पुलिस ने रुकने के लिए कहा तो उन्होंने गाड़ी और तेज़ दौड़ा दी. पुलिस ने पीछा किया. बताया जा रहा है कि लड़कों ने पुलिस पर गोली चला दी. एक गोली हेड कांसटेबिल मुहम्मद इज़हार के बाएं हाथ में कलाई के ऊपर लगी. पुलिस के जवाबी फायरिंग करने पर सामने चीख़ सुनाई दी. संभवतया पुलिस की गोली भागने का प्रयास कर रहे दोनों में एक लड़के को लगी थी.

उसके बाद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.उन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया. जिसके गोली लगी है, उसकी शिनाख़्त जुनैद पुत्र शौक़त अली के तौर पर हुई है. रहने वाला मुहल्ला चक महमूद का है. उसके साथी का नाम लाडला पुत्र दीन मुहम्मद उर्फ दन्ना निवासी मुहल्ला एजाज़नगर गोटिया है. ये दोनों मुहल्ले बारादरी थाने में आते हैं. पुलिस रिकॉर्ड में दोनों बतौर भैंस चोर दर्ज हैं. जुनैद पर सात और लाडला पर तीन मुक़दमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जुनैद पर 25 हज़ार और लाडला पर 10 हज़ार का इनाम भी घोषित हो चुका है. उनसे दो 315 बोर के दो तमंचे, कारतूस, खोखे, डिस्कवर मोटर साइकिल और 2600 रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस के अफसरों का कहना है कि उन्होंने भैंस चोरी का वारदात क़ुबूल की हैं.