बरेली में क्यो साथ बैठे रामपुर और आंवला के सपा सांसद

0
18

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 में भले ही बीजेपी की जीत हुई हो. लेकिन यूपी में सपा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. सपा ने लोकसभा आम चुनाव में अब तक के अपने इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. उसने कुल 37 सीटें जीतीं. इस तरह सपा देश की तीसरी बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है.

लेकिन अभी भी सपा की सरकार बनने की उम्मीद लोग लगाए बैठे है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में मोहिबुल्लाह नदवी ने सरकार बनने की दुआ की. दरअसल बरेली में रात इंजीनियर अनीस अहमद ख़ान के मलिक एनक्लेव के आवास पर समाजवादी पार्टी के नेताओं की भीड़ दिखाई दी.

रामपुर के सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, आंवला के सांसद नीरज मौर्या, भोजीपुरा के विधायक पूर्व मंत्री शहज़िल इस्लाम, फ़रीदपुर के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, शाहजहांपुर के ज़िलाध्यक्ष तनवीर ख़ान, रामपुर के पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली ख़ान के अलावा और भी बहुत से नेता थे. खाने पर पार्टी को और मज़बूत किए जाने पर चर्चा हुई.और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शान में कसीदे पढ़े गए है.https://theleaderhindi.com/the-singer-who-sang-the-song-jo-ram-ko-laaye-hain-hum-unko-laayenge-said-at-present-congress-is-in-my-mind/