माँ की ममता और फ़र्ज़ दोनों एक साथ अगर देखना हो तो इस वीडियो को ज़रूर देखें फिलहाल दिल को सुकून देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल में इस वीडियो को लोग ट्विटर पर फेसबुक पर अपने अपने विचार लिखकर पोस्ट कर रहे है।
ये वीडियो हर माँ के लिए एक अलग मैसेज दे रहा है। यूपी ट्रैफिक में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है उनका नाम प्रियंका है। वहीं सेक्टर 24 के चौक पर शुक्रवार को वह अपने बच्चे को गोद में लेकर ट्रैफिक मैनेज करती दिखीं। इसके बाद वहां से गुजरने वालों ने अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया।
किसी ने उनका वीडियो बनाया तो किसी ने उनकी फोटो क्लिक कर ली। अब उनका वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है।
तारीख 5 मार्च..दिन शुक्रवार…सुबह के 11 बजे…स्थान चंडीगढ़ का सेक्टर 15-23 का चौराहा…बच्चे को गोद में लेकर ट्रेफ़िक को नियंत्रित करती कांस्टेबल प्रियंका..कह सकते हैं गोद में ममता और कंधे पर ज़िम्मेदारी..चंडीगढ़ में हूं..इस तस्वीर से भी मैं आज रूबरू हुआ..!!! pic.twitter.com/7QgTLjuoX9
— L.P. Pant (@pantlp) March 5, 2021
ज़ाहिर है कि अभी भी भारत मे ये दोनों काम काफी मुश्किल है चाहे वो भारत का ट्रैफिक हो या बच्चे को संभालना हो लेकिन हमारे समाज इस वीडियो से कुछ सीखना ज़रूर चाहिए।