विनेश फोगाट ने रेसलिंग से संन्यास वापसी के दिए संकेत, कहा- मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती

द लीडर हिंदी : भारत की बिटियां विनेश फोगाट शनिवार को पेरिस ओलंपिक से वापस वतन लौट आई है. वो सुबह करीब 11 बजे के आसपास वे नई दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलीं. जहां लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. विनेश के स्वागत के लिए ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत हज़ारों की भीड़ मौजूद थी. इन्हीं के साथ विनेश हरियाणा में अपने पैतृक गांव चरखी दादरी के लिए रवाना हुईं. रात में गांव पहुंचते ही विनेश का वहां भी ग्रैंड वेलकम किया गया.

एक तरफ जहां विनेश को मेडल ना मिलने का गम था. तो दूसरी तरफ लोगों से मिले सम्मान और प्यार की खुशी भी थी. बता दें विनेश ने दिल्ली एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली तक रास्ते में करीब 100 जगहों पर खाप पंचायतों और ग्रामीणों द्वारा विनेश फोगाट का स्वागत किया गया. करीब 13 घंटे चले रोड के बाद वह रविवार रात 12 बजे पैतृक गांव बलाली पहुंचीं. उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका.

गांव के खेल स्टेडियम में विनेश को ग्रामीणों और अनेक सामाजिक संगठनों ने सम्मानित किया गया.वही पैतृक गांव बलाली पहुंचने पर विनेश ने संन्यास के सवाल पर कहा- ”जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती. आज के प्यार से मुझे बहुत हिम्मत मिली है’ ‘मंच पर विनेश की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद विनेश ने कुर्सी पर बैठकर ही लोगों को संबोधित किया.

इस दौरान विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के संकेत भी दिए हैं, विनेश फोगाट ने कहां कि ओलिंपिक मेडल का घाव गहरा, रेसलिंग छोड़ने पर कुछ नहीं कह सकती लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी. घाव को भरने में बहुत टाइम लगता, लेकिन आज जो गांव और देश का प्यार देखा, इससे घाव भरने में हिम्मत मिलेगी. जिस रेसलिंग को मैं छोड़ना चाहती थी, या छोड़ दिया है, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकती.

ओलंपिक की तर्ज पर किया गया सम्मानित
करीब 13 घंटे चले रोड के बाद वो रात 12 बजे पैतृक गांव बलाली पहुंचीं. उन्होंने सबसे पहले हनुमान मंदिर में माथा टेका. गांव के खेल स्टेडियम में विनेश को ग्रामीणों और अनेक सामाजिक संगठनों ने ओलंपिक की तर्ज पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान मंच पर विनेश की तबीयत भी बिगड़ गई थी. इसके बाद विनेश ने कुर्सी पर बैठकर ही लोगों को संबोधित किया. इस दौरान विनेश फोगाट ने संन्यास वापस लेने के संकेत भी दिए.https://theleaderhindi.com/prime-minister-modi-congratulated-the-new-pm-of-thailand-said-this-on-strengthening-relations-with-india/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…