एटा। कुर्सी का नशा कितना बड़ा होता है। इस वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते है। एक कुर्सी का नशा होता है कि आप किसी को जूते से मार सकते है। एक नशा ये होता है कि बिना रिश्वत के साहब कोई काम नही करेंगे। जो वीडियो आप को हम दिखाने जा रहे है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। क्योंकि साहब जिस अंदाज में रिश्वत ले रहे है। वो अंदाज़ ही निराला है। बस कमबख्त किसी ने वीडियो बना लिया है। साहब का रिश्वत लेने का अंदाज़ उन रिश्वत खोरो काफी पसंद आ रहा होगा। जो सीधे नोटो की गद्दी पकड़ लेते है। उन लोगो इन साहब से सीखना चाहिए कि आखिर रिश्वत के पैसे कैसे लेते बस कोई कमबख्त वीडियो न बना ले इस बात का खयाल रखियेगा ।
ये भी पढ़ें- अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
फिलहाल ये वीडियो यूपी के एटा जिले की अलीगंज तहसील में तैनात रजिस्ट्रार क़ानूनगो का है।