द लीडर। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। बसपा ने यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 58 में से 53 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य बोले- हिस्ट्रीशीटरों, भगोड़ों, दंगाइयों को टिकट देकर गुंडाराज की वापसी चाहती है समाजवादी पार्टी
मायावती ने कहा कि, हमने विधानसभा की 58 सीटों में से 53 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम को फाइनल कर लिया है और बाकी 5 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम एक या दो दिन में फाइनल हो जाएंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव में जनता हमारी पार्टी को फिर से सत्ता में जरूर लेकर आएगी और मैं भी उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि, इस बार सत्ता में आने के बाद हमारी पार्टी अपने पूर्व के रहे शासनकाल की तरह ही फिर से यहां सभी मामले में सरकार चलाएगी।
2022 में पूर्ण बहुमत के साथ बसपा की सरकार बनना तय
मायावती ने कहा कि, इस बार 2022 में बसपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनना तय है। बाकी के बचे प्रत्याशियों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। मायावती ने कहा कि, बसपा गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे।
अपने जन्मदिन पर मायावती ने कहा कि, अगर 2007 की तरह इस बार भी हमारी सरकार बनती है तो यही मेरे जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा होगा। मायावती आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यकर्ताओं से सरकार बनाने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें: दलित के घर सहभोज : मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने जमीन पर बैठ प्रेमभाव से खाई खिचड़ी
मायावती ने कहा कि, आज मेरा जन्मदिन है इस मौके पर मैं अपने शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूं। जिन्होंने पुराना प्रोटोकॉल के चरित्र मेरा जन्मदिन मनाने और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छत्रपति शाहूजी महाराज महात्मा ज्योतिबा फुले गुरु नारायण एवं काशीराम के विचारों को समाज मे आगे बढ़ा रहे है।
जनता बीएसपी को फिर से सत्ता में वापस लाएगी
उन्होंने कहा कि, जनहित की नई-नई योजनाएं चालू की थी जो जातिवादी मानसिकता वालों को पसंद नही आई। जनता सब देख रही है। जनता बीएसपी को फिर से सत्ता में वापस लाएगी। हमारी सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की सरकार होगी।
उन्होंने कहा कि, मेरे देश को आज पूरे देश में बीएसपी के लोग जनकल्याण के रूप में मना रहे है। कार्यकर्ता अपने समर्थ के हिसाब से गरीबों की सेवा कर रह है। कोरोना से जिन परिवारों की मौत हो गई है उनके पीड़ित परिजनों की भी सहायता कर रहे है।
उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी गरीब और कमज़ोर की हमेशा सहायता करती है। हमारी पार्टी की सरकार ने जनकल्याण हित में अनेकों योजनाएं चलाई है। मायावती ने कहा कि, मैं अपने कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि इस बार सत्ता में आने के बाद अनुशासन से काम होगा।
पिछले 10 साल से प्रदेश की सत्ता से बाहर है बसपा
बसपा ने 2017 के चुनाव में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था। प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा केवल 19 सीटें ही जीत पाई थी। लेकिन उसका वोट शेयर 44 सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी से अधिक था। इसलिए इस बार के चुनाव में बसपा पर अपना प्रदर्शन सुधारने का भारी दबाव है। बसपा पिछले 10 साल से प्रदेश की सत्ता से बाहर है। इस बार बसपा का जोर अपने दलित वोट बैंक के साथ-साथ ब्राह्मणों, मुसलमानों और अति पिछड़ों को साधने पर ज्यादा है। अब उसका यह प्रयास कितना सफल हो पाता है यह तो 10 मार्च को ही पता चलेगा जब विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।
7 चरणों में यूपी का विधानसभा चुनाव
इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।
यह भी पढ़ें: पिछला साल 2021 पांचवां सबसे गर्म वर्ष रहा, मौसमी घटनाओं के कारण 1,750 लोगों ने तोड़ा दम