UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के बेटे के साथ मारपीट : दो महीने बाद 48 पर केस दर्ज

0
258

द लीडर | उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ चुनाव के दौरान हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो महीने बाद एक्शन लिया है. रविवार को इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. सिराथू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट और लूट के मामले में 48 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 24 फरवरी को डिप्टी सीएम के बेटे और कार्यकर्ताओं के साथ गांव के लोगो ने मारपीट और अभद्रता की थी. सिराथू विधानसभा में अपने पिता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लिए योगेश अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे. उसी दौरान किसी बात को लेकर गांव वालों और योगेश के कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हुआ था.

50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया

इसी दौरान गांव वालों की तरफ से सपा प्रत्याशी और अपना दल की नेता पल्लवी पटेल ने भी बवाल किया था और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से अब योगेश मौर्य की तरफ से 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.


यह भी पढ़े –पीएम मोदी के कश्मीर दौरे के एक दिन बाद पाकिस्तान ने जारी किया आपत्तिजनक बयान


किन धाराओं में केस हुआ दर्ज 

कौशांबी पुलिस को योगेश मौर्य की ओर से दी गई शिकायत में आरोप लगाया, ’24 फरवरी को शाम 5.15 बजे मैं अपने पिताजी का चुनाव प्रचार कर रहा था, तभी कुछ लोगों ने घेर लिया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए अवैध असलहे से फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मैंने किसी तरह अपनी जान बचाई.’ योगेश मौर्य की शिकायत के आधार पर 25 नामजद तो 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 392 और 427 के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आरोपियों पर आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम की धारा 7 भी लगाई गई है.

इन लोगों पर दर्ज किया गया केस

योगेश मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने बहादुर सिंह यादव, आकाश पटेल, राम आसरे सिंह, दीप चंद्र सिंह, पुष्पराज सिंह, हंसराज, विनय सिंह, अनुराग सिंह, अखंड प्रताप सिंह, फतेह बहादुर सिंह, अंकित सिंह, राकेश सिंह, अनिल सिंह, इंदल सिंह, आशीष सिंह, नितिन सिंह, निर्मेंद्र सिंह, सुनील रैदास, मनोज सिंह, विकास सिंह, सुनील, शैलेंद्र सिंह, आशीष सिंह, राजेंद्र सिंह और गौरीशंकर सिंह पर केस दर्ज किया है. इसके अलावा 25 लोग अज्ञात हैं.

जांच में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया दिनांक 23 अप्रैल को योगेश मौर्य की तहरीर पर मोहब्बतपुर पइंसा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. योगेश मौर्य ने कहा कि उन्होंने चुनावी माहौल को देखते हुए किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं किया और ना ही मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी, लेकिन अब जब चुनाव खत्म हो गया और मेरे पिता चुनाव हार गए तो इसको लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां होने लगी. इसलिए इतने दिनों बाद मजबूर होकर उन्हें आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाना पड़ा. उन्होंने कहा कि इसमें कई नौजवान युवक भी शामिल हैं, जिनका भविष्य बर्बाद हो सकता है. ऐसे में वो मुकदमा वापस लेने के लिए एसपी से गुहार भी लगा रहे हैं.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)