#CoronaVirus : यूपी में 24 घंटे में 29,754 नए केस, लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले

0
418

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम तो नहीं ले रहा। मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट में कुछ राहत की आहट जरूर मिली है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 29,754 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं एक दिन में कोरोना को हराने वालों की संख्या भी 14,390 के पार हो गई। प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़ने को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छा संकेत माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 25 दिनों में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।

राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा मामले

हेल्थ विभाग की ओर से जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 29,754 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से सामने आए। यहां एक दिन में 5014 नए मरीज मिले हैं। वहीं, कोरोना की वजह से राज्य में 24 घंटों के भीतर कुल 163 लोगों की जान गई है। राजधानी लखनऊ में ही 19 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है।

टीएस मिश्रा अस्पताल में एक घंटे की बची है ऑक्सीजन

खबरों के अनुसार राजधानी लखनऊ के टीएस मिश्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी पर बवाल उठा हुआ है। बताया जा रहा है की टीएस मिश्रा अस्पताल में अब सिर्फ एक घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है। इस अस्पताल में अभी कोविड के दर्जनों से ज़्यादा मरीज़ो का इलाज चल रहा है। अस्पताल की स्तिथि काफी गंभीर बताई जा रही है। हलाकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सख्त तेवर अपनाए हुए है।

इससे पहले भी लखनऊ के कई अस्पतालों से मार पीट या ऑक्सीजन की कमी से मौत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। लखनऊ के अस्पतालों की हालत पहले से ज़्यादा भयानक हो चली है। मरीज़ो को कोविड बेड्स ढूंढ़ने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मास्क न लगाने पर 10 हजार तक का जुर्माना

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के विकराल रूप को देखते हुए यूपी सरकार ने कोरोना महामारी अधिनियम-2020 (Corona Pandemic Act-2020) में आठवां संशोधन किया है। इस नए संशोधन के तहत अब बिना मुंह ढके निकलने पर जुर्माने की राशि तय कर दी गई है।

इसमें घर के बाहर बिना मास्क, गमछा, स्कार्फ के निकलने पर ₹1000 जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं दोबारा बिना मास्क के पाए जाने पर ₹10000 का जुर्माना लगेगा। यही नहीं सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर ₹500 का जुर्माना लगेगा। यूपी सरकार ने महामारी अधिनियम में संशोधन कर जुर्माना राशि शामिल की है।

लखनऊ में इन नंबर्स पर मिलेगी मदद 

1. रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए आप एडीएम और सिटी मैजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह से 073328816 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

2. अस्पतालों में बेड के लिए कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर 0120-2965798, 120-2965799, 120-2965757, 120-2965758, 120-2829040, 120-4186453, 8826737248, 9910426374 से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आईएमए ने वॉट्सऐप नंबर 9999081239 जारी किया है, जो कि सुबह 9 से रात 9 बजे तक अपनी सेवाएं देता है.

3. लखनऊ के कोविड कमांड कंट्रोल रूम का नंबर 0522-4523000, 0522-2610145 है. जबकि कोविड से जुड़ी शिकायत के लिए 9918001558, 9918001519, 9918001450 और 9918001704 नंबर हैं. यही नहीं, डॉक्टरी परामर्श के लिए हेलो डॉक्टर सेवा के तहत आप 0522-3515700 पर संपर्क कर सकते हैं.

4. कोरोना संक्रमण जांच और इलाज में दिक्कत होने पर कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के फोन नंबर के साथ सीएमओ-9454455188 और डीएम-8527240100 से संपर्क कर सकते हैं.

5. लखनऊ में प्लाज्मा के लिए केजीएमयू, लोहिया और पीजीआई तीन केंद्र हैं. हालांकि पीजीआई और लोहिया में सिर्फ वहीं के मरीजों को प्लाज्मा मिल रहा है, लेकिन केजीएमयू दूसरे अस्पतालों के मरीजों को भी प्लाज्मा दे रहा है.

इसके लिए आपको अस्पताल का रेफ्रेंस लेटर और एक डोनर लाना जरूरी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here