तुर्की: 16 महीने में हुई Covid से रिकवरी, 86 बार हुआ RTPCR Test

0
589

तुर्की में किसी भी काेविड रोगी के लिए संक्रमण की सबसे लंबी अवधि का रिकॉर्ड मुजफ्फर कायासन के नाम दर्ज हो गया, जिन्होंने 16 महीने इलाज के बाद आखिरकार जानलेवा बीमारी को हरा दिया। उनके 86वें पीसीआर परीक्षण में निगेटिव रिपोर्ट आई और मंगलवार को उनका महीनों का क्वारंटीन खत्म हुआ। (Turkey: Recovery From Covid)

56 साल के मुजफ्फर 2020 में काेरोना वायरस से संक्रमित हुए। उसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ तो खत्म होने नाम ही नहीं ले रहा था। गनीमत यह रही कि इलाज में उनका जीवट भी बना रहा। एक के बाद उनके 85 बार टैस्ट हुए, लेकिन हर बार वह पॉजिटिव ही मिले। इस स्थिति से वह खुद भी परेशान थे, परिवार भी और चिकित्सक भी। इलाज कराते हुए अस्पताल से बाहर आने का इंतजार 16 महीने तक खिंच गया।

ल्यूकेमिया के रोगी मुजफ्फर पहली बार नवंबर 2020 में COVID-19 का पता चला था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के कुछ समय बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी हो गई। तब उनकी बीमारी की गंभीरता कम हो गई थी। पूरी तरह से ठीक होने को वह सेल्फ क्वारंटीन में रहने को इस्तांबुल के सरियर जिले में अपने घर लौट आए। लेकिन, सच यह था कि यह उनके कारावास की शुरुआत थी। (Turkey: Recovery From Covid)

जनवरी में कोरोनोवायरस रोगियों के लिए सेल्फ क्वारंटीन को दो सप्ताह तक कर दिया गया था अगर उनकी निगेटिव रिपोर्ट आती। लेकिन मुजफ्फर के लिए यह नियम 470 दिन के क्वारंटीन में बदल गया, क्योंकि 85 बार हुए टैस्ट हुए और हर बार पॉजिटिव ही रिपोर्ट आई।

मुजफ्फर की दिलचस्प स्थिति पर दुनियाभर के वैज्ञानिकों का भी ध्यान चला गया, जब सबा अखबार ने उनकी रिपोर्ट प्रकाशित की। वैज्ञानिकों ने दुभाषियों की मदद से उनके बारे में जानकारी हासिल की और छानबीन करना शुरू की, कि आखिर किसी के साथ ऐसा कैसे हो रहा है।

तीन बच्चों के पिता मुजफ्फर ने डेली सबा को बताया, ’86वीं बार के टैस्ट में जब रिपोर्ट निगेटिव आई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने अपने 4 महीने के पोते और 1 साल की पोती को गले लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने घर पर कैसे अकेले दिन बिताए थे, वही जानते हैं, अपने बच्चों और पोते को खिड़की से देखकर मन रोता था। कोविड मेरी जिंदगी के 16 महीने तबाह कर दिए।’

”पत्नी अलगाव की अवधि के दौरान कुछ समय के लिए साथ रहीं और दो बार COVID-19 टैस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आई। बेटे, जिन्होंने उनके साथ समय बिताया, उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आईं। मैंने लगा था कि मैं कैरियर हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। उनके अलावा कोई मेरे साथ नहीं रहा। मुझे लगता है कि मैं उन लोगों के मुकाबले ज्यादा वायरस के संपर्क में आ गया।”

“मैं ठीक भी हो गया था, लेकिन मेरे शरीर में COVID-19 के अवशेष थे, जिनकी वजह से रिपोर्ट बार-बार पॉजिटिव आती रही। (Turkey: Recovery From Covid)

मुजफ्फर ने बताया कि जब डॉक्टरों से स्थिति के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा कि ल्यूकेमिया के चलते उनकी कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण परीक्षण सकारात्मक आ रहे हैं। अपनी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत रखने के लिए निर्धारित दवाओं पर जीवित थे। यह बहुत मुश्किल वक्त था।

उन्होंने कहा, सभी को मास्क, मानक दूरी और स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए। मिलकर कोरोना वायरस को हराएं, जिससे ऐसी मुसीबत में न फंसें। (Turkey: Recovery From Covid)


यह भी पढ़ें: कोविड के बाद सांस फूलने की गुत्थी सुलझी, यह है वजह


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)