यूपी में तीन डीएम और दो एसपी हटाए गए, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

0
442

द लीडर | चुनाव आयोग ने यूपी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को कड़ी कार्रवाई की है. निर्वाचन आय़ोग ने यूपी विधानसभा चुनाव के बीच तीन जिलाधिकारियों औऱ दो पुलिस अधीक्षकों यानी एसपी को हटाने का निर्देश दिया है. फिरोजाबाद में सूर्यपाल गंगवार को नया जिलाधिकारी बनाया गया है. बरेली में डीएम के तौर पर शिवकांत द्विवेदी की तैनाती की गई है. कानपुर सिटी में नेहा शर्मा जिलाधिकारी बनाई गई हैं. कौशांबी में हेमराम मीणा नए एसपी होंगे. वहीं फिरोजाबाद में आशीष तिवारी नए एसपी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव आय़ोग ने ये कार्रवाई ऐसे वक्त की है, जब यूपी के कई जिलों में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही हैं.


यह भी पढ़े –पाकिस्तान में मस्जिदों के अंदर बिना वैक्सीन लगवाए नमाज अदा करने पर बैन


ऐसे समझिये कहां क्या हुआ 

  • नेहा शर्मा डीएम कानपुर बनाई गईं हैं. वह उन्नाव में सीडीओ रही हैं.
  • एसपी गंगवार को डीएम फिरोजाबाद बनाया गया है.
  • शिवाकांत द्विवेदी को डीएम बरेली का पदभार दिया गया है.
  • लखनऊ में सेनानायक एसएसएफ के पद पर काम कर रहे आईपीएस आशीष तिवारी को एसपी फिरोजाबाद बनाया गया है.
  • लखनऊ में पुलिस अधीक्षक एसएसएफ में तैनात आईपीएस हेमराज मीना को कौशाम्बी का एसपी बनाया गया है.
  • फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक यूपी का संभालने को दिया गया है.
  • कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक यूपी से अटैच किया गया है.\

फिजिकल रैली पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और पंजाब में चुनाव कराए जा रहे हैं. अब चुनाव आयोग ने 31 जनवरी तक हर तरह की फिजिकल रैली पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. इसके साथ ही हर तरह का रोड शो भी बंद रहेगा. हालांकि चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेन करने के लिए पांच लोगों की संख्या को बढ़ाकर 10 कर दिया है. हालांकि यह छूट पहले चरण के प्रत्याशियों पर 28 जनवरी और दूसरे चरण के प्रत्याशियों पर 1 फरवरी से लागू होगी.

500 लोगों के साथ कर सकेंगे जनसभा

चुनाव आयोग ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को राहत देते हुए जनसभा की इजाजत दी है. खुली जगह पर 500 लोगों और बंद जगह पर क्षमता के 50 फीसदी लोगों के साथ जनसभा की जा सकती है. पहले चरण के प्रत्याशी 28 जनवरी से 8 फरवरी तक जनसभा कर सकेंगे. इसके लिए एसडीएम से इजाजत लेनी होगी. वहीं, दूसरे चरण के प्रत्याशी 1 फरवरी से 12 फरवरी तक जनसभा कर सकेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह ने कैराना में किया डोर टू डोर कैंपेन

उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा में पहले चरण में चुनाव होना है. बीजेपी ने इस सीट से प्रचार की शुरुआत कर दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कैराना में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने पलायन का मुद्दा उठाया.

7 चरण में होगा चुनाव, 10 मार्च को रिज़ल्ट

यूपी में 7 चरण मे चुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. जिसमें अभी लगभग सभी पार्टियों ने पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की घोषणा की है. जबकि कांग्रेस और भाजपा ने कई अन्य चरणों की कुछ सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. पहले चरण में कुल 58 सीट है. इसके लिए 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. 21 जनवरी इसकी लास्ट डेट नॉमिनेशन थी. अब 10 फरवरी को मतदान होगा. जबकि दूसरे चरण में 55 सीट हैं. इसके लिए 21 जनवरी नोटिफिकेशन हो चुका है. 28 जनवरी लास्ट डेट नॉमिनेशन की है. इसमें 14 फरवरी को मतदान होगा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here