द लीडर। देशभर में त्योहारों को लेकर धूम दिखाई दे रही है। इस बीच यूपी में त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस निदेशालय की नजर प्रदेश के उन संवेदनशील जिलों पर है, जो त्योहारों की दृष्टि से संवेदनशील हैं. वहीं कोरोना को लेकर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इस बीच दिवाली के त्योहार से ठीक पहले आतंकी धमकी के चलते यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों और कमिश्नरेट को सतर्कता और निगरानी के कड़े निर्देश दिए गए हैं. वहीं एयरपोर्ट, बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन समेत भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर बम डिस्पोजल स्क्वायड, एंटी सबोटाज टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से छानबीन की जा रही है. इस धमकी के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया है. सीसीटीवी कैमरे से भी स्टेशनों पर नजर रखी जा रही है. जीआरपी, आरपीएफ और डाग स्क्वाड अलर्ट मोड पर हैं.
यह भी पढ़ें; त्रिपुरा में मुस्लिम विरोधी हिंसा के खिलाफ बरेली में IMC का विरोध मार्च, सड़कों पर उतरे उलमा
धमकी भरे पत्र के बाद हाई अलर्ट जारी
बता दें कि, यूपी में हाई अलर्ट हापुड़ और मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर डाक से आये एक धमकी भरे पत्र के बाद जारी किया गया है. पत्र में 26 नवंबर को यूपी के कई रेलवे स्टेशनों और महत्वपूर्ण स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी देने की बात लिखी गई है. गौरतलब है कि, पत्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का नाम लिखा है.
रेलवे स्टेशनों और प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी
इस संबंझ में एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि, पत्र साधारण डाक से आया है और उसमें यूपी के हापुड़ रेलवे स्टेशन समेत लखनऊ, कानपुर, खुर्जा, अलीगढ़, गोरखपुर, मुरादाबाद, टूंडला जैसे कई रेलवे स्टेशन और कुछ राज्यों के प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. पत्र में लिखा है कि 26 नवंबर को उपरोक्त स्थानों पर सिलसिलेवार धमाके किए जाएंगे. पत्र मिलते ही प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी जगह पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों के साथ ही प्रतिष्ठित सरकारी व निजी इमारतों की सुरक्षा पुख्ता की जा रही है.
यह भी पढ़ें; यूपी चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा- नहीं लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
धमकी भरे पत्र की जांच की जा रही
इसके साथ ही एडीजी ने कहा कि, पत्र कहां से आया है? इसके बारे में जानकारी के लिए पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियों को लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अक्सर त्योहार के पहले कुछ अराजक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से ऐसे पत्र भेज देते हैं. पुलिस किसी भी तरह की लापरवाही और चूक नहीं करेगी और धमकी भरे पत्र की गहराई से छानबीन के साथ ही प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने दी धमकी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात खुफिया एजेंसी से इनपुट मिला कि आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने उत्तर प्रदेश के 46 महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है. इन रेलवे स्टेशनों में वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर आदि स्टेशन शामिल हैं. जैसे ही ये जानकारी रेलवे को हुई तो वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन पर तलाशी अभियान चलाया. आतंकी संगठन से धमकी मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों और यात्रियों के सामान की तलाशी की जा रही है. देर रात से ही स्टेशन पर सुरक्षाकर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा, रेलवे के कंट्रोल रूम को स्टेशन पर गंभीरता से नजर रखने का निर्देश दिया गया है. सभी रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. जीआरपी और आरपीएफ के साथ डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन परिसर पर तलाशी अभियान में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें; UP Election 2022 : विधानसभा चुनाव 2022 की सियासी जंग फतह करने के लिए प्रियंका गांधी और जयंत चौधरी ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या-क्या किए ऐलान