रब की बारगाह में ये सबसे लंबा हाजी, बग़ैर परवाह किए बस चला जा रहा

0
55

द लीडर हिंदी : हज, जहां दुनियाभर के मुसलमान पहुंचे थे. वहां रंग, सूरत, पहनावा, बोली, छोटा-बड़ा क़द, रुतबा मायने नहीं रखता. रब की बारगाह में सब बराबर हैं, जिसने दुनिया बनाई, उसके रसूल हज़रत मुहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने अपने आख़िरी ख़ुतबे में फ़रमा दिया-किसी अरबी पर किसी अजमी (ग़ैर अरबी) पर कोई बड़ाई नहीं, न किसी अजमी को किसी अरबी पर, न गोरे को काले पर, न काले को गोरे पर, प्रमुखता अगर किसी को है तो सिर्फ तक़वा (धर्मपरायणता) व परहेज़गारी से है. अर्थात् रंग, जाति, नस्ल, देश, क्षेत्र किसी की श्रेष्ठता का आधार नहीं है. बड़ाई का आधार अगर कोई है तो ईमान और चरित्र है. इसी फ़लसफ़े को अल्लामा इक़बाल ने अपने कलाम में कुछ इस तरह से बयान किया-एक ही सफ़ में खड़े हो गए महमूद-ओ-अयाज़, न कोई बंदा रहा न कोई बंदा नवाज़. इस मर्तबा मुक़द्दस हज के सफ़र पर तमाम रंग देखने को मिले. लाखों लोग ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन सफ़र पूरा करने के बाद आंखों में ख़ाना-ए-काबा, सब्ज़ गुम्बद के ख़ूबसूरत नज़ारे बसाकर घरों को लौट आए.

इस यादगार सफ़र में कुछ की ज़िंदगी का सफ़र भी ख़त्म हुआ लेकिन वो भी ख़ुशनसीब हैं, जिन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक में मक्का शरीफ़ और मदीना शरीफ़ की बारबरकत ज़मीन मयस्सर हुई. इसी हज के मौक़े पर कई वीडियो वायरल हुए. अपने वालिद के कांधों पर तवाफ़ के दौरान क़ुरान की बेहतरीन तिलावत करती छोटी बच्ची दुनियाभर में ख़ूब देखी और सुनी गई. इसी तरह की एक दूसरी बच्ची को ख़ाना-ए-काबा पर तैनात गार्ड ने नियम तोड़कर हज्र-ए-अस्वद तक जाने देने और बोसा लेने का मौक़ा दिया. ऐसा एक और वीडियो द लीडर हिंदी के मुंबई रिपोर्टर अमजद ख़ान को हज पर गए उनके एक दोस्त ने भेजा है, जिसमें एक बेहद लंबे शख़्स को भीड़ टकटकी बांधकर देख रही है और वो इससे बेपरवाह रब की याद में गुम चले जा रहे हैं. आप भी इस वीडियो को एक बार ज़रूर देखिए, जिनकी हाईट को देखने वाले 10 फीट बता रहे हैं. फिर आपको बताएंगे कि गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक़ सबसे लंबे शख़्स कौन-कौन हुए और फिलहाल इनमें मौजूद कौन हैं.

दुनिया के सबसे लंबे लोगों की बात करें तो सर्च करने पर पहला नाम अमेरिकी नीग्रो युवक रॉबर्ट वोडलो का सामने आता है, जिनकी लंबाई 8 फीट 11.1 इंच थी. उनकी 22 साल की उम्र में ही मौत गई थी. जॉन विलियम रोगान की हाईट 8 फीट 9 इंच, अमेरिका के जॉन एफ कैरोल 8 फीट 7 इंच. यूक्रेन के लियोनाइड की लंबाई 8 फीट 5 इंच, वैनो माइलारिन 8 फीट 3 इंच, उत्तरी अमेरिका के इडोआर्ड बियोपर की 8 फीट 3 इंच, पाकिस्तान के सुल्तान कोसेन की लंबाई भी इतनी ही थी, डॉन कोहेलर की 8 फीट 2 इंच और बर्नार्ड कोहेन की 8 फीट थी. नीदरलैंड के पुरुष और लातवियाई महिलाएं सबसे लंबी होती हैं. लंबे लोग ईरान और अमेरिका में ज़्यादा पाए जाते हैं. हमारे वीडियो आपको पसंद आ रहे हैं तो हमसे जुड़े रहिए. आपसे चैनल को सब्सक्राइब करने की गुज़ारिश है.