बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर तीसरा पुल धड़ाम, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा

0
18

द लीडर हिंदी : बिहार में लगातार पुल गिरने का सिलसिला जारी. पिछले 24 घंटे के अंदर तीसरा पुल धाराशाई हो गया है. इस पुल के टूटने से आसपास के कई गांवों के बीच आवागमन बाधित हुआ है.बता दें गुरुवार आज (04 जुलाई) को सारण जिले के बनियापुर प्रखंड में सरैया और सतुआ पंचायत को जोड़ने वाला गंडकी नदी पर बना पुल गिर गया. इससे पहले बीते बुधवार (03 जुलाई) को दो पुल गिरा था. आज यह तीसरी घटना हुई है. वही ग्राणीणों का कहना है कि काफी समय से पुल जर्जर हालत में था. लेकिन शिकायत के बावजूद उसको दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की गई. इस तरह अब तक बिहार में 12 पुल गिर चुके हैं.बताते चले की छपरा में दो पुल बुधवार को जबकि एक पुल गुरुवार को गिरा है. 24 घंटे में तीन जगहों पर यह घटना हुई है. पुल के टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है.


बता दें कि बिहार में पुलों की हालत ठीक नहीं है. उधर, सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के एनएच 722 को जोड़ने वाले रेपुरा मढ़ौरा हाईवे पर डबरा नदी पर बना मलाही पुल में भी दरारें आने लगी है. यह पुल इसी साल बनकर तैयार हुआ था. लेकिन पहली बरसात में ही इसमें दरार आने लगी है. कभी भी यह पुल गिर सकता है. लोगों को डर है कि पुल गिरने फिर दर्जनों गांव का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क ठप हो जाएगा.

गंडकी नदी पर बनयपुर प्रखंड में स्थित यह पुल 15 साल पहले बना था. महज 15 साल पुराने पुल के ढहने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सारण का पड़ोसी जिला सीवान से एक संपर्क मार्ग टूट गया है.